केंद्र सरकार ने गंगा को राष्ट्रीय नदी घोषित कर दिया है. गंगा रक्षक मंच के संयोजक स्वामी रामदेव ने सरकार के इस फैसले को ऐतिहासिक कदम करार दिया और कहा कि इस पवित्र दिन को आने वाली पीढियां 'गंगा रक्षा दिवस' के रूप में मनाएगी.
स्वामी रामदेव ने कहा कि उन्होंने इस ऐतिहासिक कदम के लिए प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह और संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन की अध्यक्ष सोनिया गांधी को बधाई दी. उन्होंने कहा कि कुछ समय पहले गंगा रक्षक मंच और अन्य सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने गंगा को राष्ट्रीय नदी घोषित करने की मांग को लेकर प्रधानमंत्री को एक ज्ञापन दिया था.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने उस ज्ञापन की मांग को इतने कम समय में पूरा कर देश की आध्यात्मिक शक्तियों और महान संस्कृति का सम्मान किया है. स्वामी रामदेव ने कहा कि गंगा नदी के प्रदूषण को दूर करने के लिए सरकार नियम बना सकती है लेकिन इन नियमों का पालन करना आम जनता का धर्म होना चाहिए. उन्होंने देश की जनता से आह्वान किया कि वे गंगा नदी की पवित्रता को बनाए रखने में हर प्रकार का सहयोग दें.