scorecardresearch
 

पाक की स्‍वात घाटी में युद्धविराम की घोषणा

तालिबान ने स्‍वात घाटी में युद्धविराम की घोषणा की है. पाकिस्‍तानी टीवी चैनल जिओ न्‍यूज ने यह खबर दी है.

Advertisement
X

तालिबान ने पाकिस्‍तान की स्‍वात घाटी में युद्धविराम की घोषणा की है. पाकिस्‍तानी टीवी चैनल जिओ न्‍यूज की ओर से यह खबर मिली है. पाकिस्‍तान में तालिबान के प्रमुख फजलुल्‍लाह और शांति समिति के बीच सुलह के बाद 10 दिनों के युद्धविराम की घोषणा की गई है.

हालांकि युद्धविराम इस शर्त पर घोषित किया गया है कि पाकिस्‍तान तालिबान पर हमले करना बंद करे. गौरतलब है कि पाकिस्‍तान ने तालिबान की वजह से उत्‍पन्‍न खतरे के मद्देनजर उसके खिलाफ मोर्चा खोल रखा है.

Advertisement
Advertisement