इलाहाबाद हाई कोर्ट के आदेश पर केंद्रीय मंत्री महावीर प्रसाद पर हत्या और हत्या की कोशिश का मामला दर्ज किया गया है. महावीर प्रसाद पर उनके एक गांव की महिला ने उसके पति के हत्यारों की मदद करने का आरोप लगाया है.
जिले के एसएसपी आदित्य मिश्रा ने बताया कि महावीर प्रसाद पर गघहा पुलिस स्टेशन में आईपीसी की 120 बीसी के तहत मामला दर्ज किया गया है. उनके साथ ही दो अन्य ग्रामीणों राजेश और गौरी को भी नामजद किया गया है.
सूत्रों के अनुसार महावीर प्रसाद के गांव उज्जरपुर की शुभावती के पति की साल भर पहले हत्या हो गई थी. उसने आरोप लगाया था कि गांव के मुखिया और गौरीशंकर ने मिलकर उसके पति की हत्या की है. उसने केंद्रीय मंत्री महावीर प्रसाद पर आरोपियों की मदद करने का आरोप भी लगाया था.