scorecardresearch
 

पा‍किस्‍तान के डेरा इस्‍माइल खान में ब्‍लास्‍ट, 8 की मौत

पाकिस्‍तान के उत्तर पश्चिमी फ्रंटियर प्रांत के डेरा इस्‍माइल खान में एक बम विस्‍फोट में 8 लोगों की मौत हो गई.

Advertisement
X

पाकिस्तान के अशांत पश्चिमोत्तर सीमांत प्रांत के शहर डेरा इस्माईल खां के व्यस्त बाजार में एक बम विस्फोट में कम से कम 8 लोगों की मौत हो गयी और 20 से अधिक घायल हो गये. अधिकारियों ने कहा कि यह विस्फोट पीर बाजार में हुआ जो बस अड्डे के करीब है. यह बम एक रिक्शा में रखा गया था. इसमें तब विस्फोट हुआ जब बाजार में बड़ी तादाद में लोग मौजूद थे.

जिला समन्वय अधिकारी मोहसिन शाह ने बताया कि विस्फोट में 8 लोग मारे गये हैं और 20 से अधिक घायल हुए हैं. घायलों को निजी वाहनों में तुरंत पास के अस्पताल ले जाया गया है. घटनास्थल पर तुरंत ऐंबुलेंसें भेजी गयी हैं. विस्फोट के तुरंत बाद कुछ अज्ञात लोगों के गोलियां चलाने की भी खबरें हैं.

अधिकारियों के मुताबिक बम हमले में करीब पांच से छह किलोग्राम विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया. एक अधिकारी के हवाले से खबर मिली है कि विस्फोट स्थल से एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल किसी भी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. डेरा इस्माईल खां में सुरक्षा बलों और पुलिस पर हाल के समय में कई बम हमले हुए हैं. पिछले महीनों में शहर में सुन्नी और शिया समुदाय के बीच तनाव भी देखा गया है.

हमलों के पीछे तालिबान का हाथ
पाकिस्तान में हाल के हफ्तों में कई शक्तिशाली बम हमले हुए हैं. तालिबान ने इनमें से अधिकतर हमलों की जिम्मेदारी उनके खिलाफ देश के पश्चिमोत्तर में चल रहे सैन्य अभियान की बदले की कार्रवाई के रूप में ली है. पिछले सप्ताह पश्चिमोत्तर सीमांत प्रांत की राजधानी पेशावर में विदेशियों की आवाजाही वाले एक पांच सितारा होटल पर निशाना बनाकर किये गये हमले में कम से कम 15 लोग मारे गये थे.

पर्ल कांटीनेंटल में कार से बम हमला करने के कुछ दिनों बाद गत शुक्रवार तालिबान ने पाकिस्तानी सेना के एक कमांडर के अति सुरक्षा वाले घर पर हमला किया. इसमें दो लोग घायल हुए. तालिबान विरोधी प्रमुख धर्मगुरु मौलाना सरफराज नईमी और 10 अन्य लोग भी लाहौर में एक धार्मिक संगठन के परिसर में हुए आत्मघाती बम हमले में मारे गये थे. साथ ही करीब 100 लोग घायल भी हुए थे. पश्चिमोत्तर पाकिस्तानी शहर नौशेरा में गत शुक्रवार सेना के एक आपूर्ति डिपो पर भी हमला हुआ था. तालिबान ने हाल के सभी आत्मघाती हमलों की जिम्मेदारी ली है. इनमें पर्ल कांटीनेंटल होटल पर हुआ हमला शामिल है.

Advertisement
Advertisement