13 का खौफ और शुक्रवार का दुर्योग दुनिया भर में एक नई दहशत लेकर आया है. फ्राइडे द थर्टीन को लेकर शुरू से पूरे विश्व में अनिष्ट की आशंकाएं रही हैं.
13 तारीख को तो यों भी अशुभ माना जाता है. उस पर शुक्रवार को इनका संयोग कई अफवाहों को जन्म देता रहा है. इस दिन को लेकर सबसे प्रचलित मान्यता यह है कि शुक्रवार को ही ईसा मसीह को सूली पर चढ़ाया गया था. साथ ही, 14वीं शताब्दी में एक राजा ने 13 तारीख शुक्रवार को ही हजारों सैनिकों के कत्ल का आदेश दिया था.
इस दिन से जुड़े खौफ का आलम यह है कि पश्चिमी देशों में यह एक फोबिया (डर) का रूप ले चुका है. अकेले अमेरिका में करीब ढाई करोड़ लोग इस फोबिया का शिकार हैं और इस दिन अपने घरों से बाहर तक नहीं निकलते.
आर्थिक मामलों के जानकारों के अनुसार शुक्रवार 13 तारीख को अकेले अमेरिका में 900 मिलियन डॉलर का आर्थिक नुकसान इसी वजह से उठाना पड़ता है. पश्चिमी देशों में सर्वाधिक प्रचलित इस अंधविश्वास का समर्थन चिकित्सक और विज्ञानी भी करते हैं.
यूरोप सहित अन्य देशों में इस दिन न तो किसी मरीज को भर्ती किया जाता है और न ही कोई ऑपरेशन इस दिन होता है.
दुनियाभर के पर्यटक स्थलों पर 13 नंबर के कॉटेज और होटल के कमरे नहीं मिलते. इनकी जगह 12ए और 12बी लिखकर काम चला लिया जाता है. हॉलीवुड की फिल्मों ने इस अंधविश्वास को अधिक से अधिक भुनाकर खूब फायदा कमाया है.
{mospagebreak}13 तारीख और शुक्रवार को लेकर कुछ और भी रोचक बातें जुड़ी हुई, जिन्हें हम क्रमवार तरीके से देख सकते हैं: