भारतीय जनता पार्टी ने बुधवार को राज्यसभा की 11 सीटों के उम्मीदवारों के नामों की पहली लिस्ट का ऐलान किया. इसमें कुछ ऐसे चेहरे भी शामिल हैं, जिनके बारे में राष्ट्रीय स्तर पर ज्यादा लोग नहीं जानते हैं. इस लिस्ट में अभय भारद्वाज, रमीलाबेन बारा, लिएसेंबा महाराजा, बुस्वजीत डाइमरी, भुवनेश्वर कालिता, राजेंद्र गहलोत ऐसे ही चेहरे हैं.
इस लिस्ट में 9 बीजेपी के उम्मीदवार हैं तो दो बीजेपी के सहयोगी दलों से उम्मीदवार बने हैं. बीजेपी ने जब राज्यसभा उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की तो इनमें कई नामों को देखकर लोग भी चौंक उठे. हालांकि लोग भी जानना चाहते हैं कि ये उम्मीदवार कौन हैं.
यह भी पढ़ें: राज्यसभा चुनावः BJP ने घोषित किए 9 उम्मीदवार, MP से ज्योतिरादित्य सिंधिया को टिकट
अभय भारद्वाज
अभय भारद्वाज को गुजरात से राज्यसभा का टिकट दिया गया है. अभय भारद्वाज राजकोट के वकील हैं. इनकी पहचान गुजरात सरकार के लिए समय-समय पर कई बड़े केस लड़ने वाले सरकारी वकील की रही है. अभय भारद्वाज चर्चित गुलबर्ग सोसायटी कांड, बीजेपी के पूर्व विधायक जयंती भानुशाली की हत्या, आईएएस अफसर प्रदीप शर्मा आदि मामलों से जुड़े केस में सरकार की तरफ से वकील रह चुके हैं. बीजेपी गुजरात इकाई के एक महासचिव ने फोन पर आईएएनस से कहा कि अभय भारद्वाज पार्टी से बहुत पहले से जुड़े रहे हैं, इसलिए उन्हें राज्यसभा का टिकट दिया गया है.
रमीलाबेन बारा
रमीलाबेन बारा को पार्टी ने गुजरात से राज्यसभा का टिकट दिया है. वह गुजरात में पार्टी की आदिवासी चेहरा होने के साथ प्रदेश उपाध्यक्ष भी हैं. पूर्व विधायक रमीलाबेन आदिवासी विकास विभाग की चेयरमैन भी हैं. 2017 में खेडब्रह्मा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी के हाथों 2012 की तरह विधानसभा चुनाव हार गई थीं.
भुवनेश्वर कालिता
भुवनेश्वर कालिता ने अगस्त 2019 में कांग्रेस के राज्यसभा सांसद पद से इस्तीफा देकर बीजेपी का दामन थाम लिया था. इस्तीफा देने के वक्त कलीता राज्यसभा में कांग्रेस के चीफ व्हिप भी थे. भुवनेश्वर कालिता ने अनुच्छेद 370 पर पार्टी के रुख का विरोध करते हुए इस्तीफा दिया था. उस वक्त तय हुई शर्त के मुताबिक अब बीजेपी ने असम से भुवनेश्वर कालिता को राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली में अमित शाह से मिले ज्योतिरादित्य सिंधिया, भोपाल में शाही स्वागत की तैयारी
राजेंद्र गहलोत
राष्ट्रीय स्तर पर राजेंद्र गहलोत की कुछ खास पहचान भले न हो मगर वह राजस्थान में बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष हैं. वह भैरो सिंह शेखावत सरकार में मंत्री रह चुके हैं. जोधपुर के रहने वाले गहलोत आपातकाल के दौरान जेल जा चुके हैं. हाल ही में बीजेपी में हुए संगठन चुनाव के वह अधिकारी रहे.
बिस्वजीत डाइमरी
बीजेपी ने असम के सहयोगी दल बोडोलैंड पीपल्स फ्रंट को राज्य की एक राज्यसभा सीट दी है. इस सीट से बिस्वजीत डाइमरी को प्रत्याशी बनाया गया है. बिस्वजीत तीसरी बार राज्यसभा का चुनाव लड़ रहे हैं. सबसे पहले वह 2008 में राज्यसभा के लिए चुने गए थे.
लिएसेंबा महाराजा
बीजेपी ने लिएसेंबा महाराज को असम की दूसरी सीट से राज्यसभा का टिकट दिया है. लिएसेंबा मणिपुर के आखिरी राजा बोधचंद्र के प्रपौत्र हैं. खास बात है कि वह किसी पार्टी से कभी जुड़े नहीं रहे हैं. मगर राज परिवार से जुड़े होने के कारण उनका मणिपुर में खास प्रभाव है.
(आईएएनएस से इनपुट)