मानव तस्करी के मामले में फंसे गुजरात के गोधरा से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद बाबू भाई कटारा को मंगलवार को संसद से निष्कासित कर दिया गया.
लोकसभा में सदन के नेता प्रणब मुखर्जी ने कटारा के निष्कासन के संबंध में एक प्रस्ताव रखा जिसे सर्वसम्मति से स्वीकार कर लिया गया. उल्लेखनीय है कि सांसदों के दुराचरण की जांच करने वाली संसद की एक समिति ने सोमवार को कटारा को निष्कासित करने व कठोर दंड देने की सिफारिश की थी.