scorecardresearch
 

बीकानेर: 50 दिनों से संथारा पर थीं 82 साल की बदनी देवी, मौत

राजस्थान के बीकानेर में संथारा पर बैठी 82 वर्षीय महिला ने प्राण त्याग दिए हैं. बदनी देवी पिछले पचास दिनों से संथारा पर थीं.

Advertisement
X
जैन धर्म के मुताबिक संथारा स्वेच्छा से देह त्यागने की परंपरा है
जैन धर्म के मुताबिक संथारा स्वेच्छा से देह त्यागने की परंपरा है

राजस्थान के बीकानेर में संथारा पर बैठी 82 वर्षीय महिला ने प्राण त्याग दिए हैं. बदनी देवी पिछले पचास दिनों से संथारा पर थीं.

सामान्य थी बदनी देवी की तबीयत
25 जुलाई को बदनी देवी के पिता की बरसी थी, उसी दिन से उन्होंने भी संथारा ले लिया था. दो-तीन दिन पहले तक उनकी तबीयत सामान्य बताई जा रही है. वे उबला हुआ पानी ही ले रही हैं। लगभग 30 साल पहले बदनी देवी की सास ने भी संथारा लिया था.

आखि‍र क्या है संथारा, जानिए 10 खास बातें

92 साल की महिला चेन्नई से आई थी मिलने
राजस्थान हाई कोर्ट के संथारा पर बैन के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट के रोक लगाने के बाद संथारा के बाद प्राण त्यागने का यह पहला मामला सामने आया है. बदनी देवी इतने दिनों से संथारा लेने के चलते चर्चा में बनी हुई थीं. बुधवार को तो उनसे मिलने चेन्नई से एक 92 साल की महिला भी आई थीं.

Advertisement

स्वेच्छा से देह त्यागने की परंपरा
जैन धर्म के मुताबिक, संथारा स्वेच्छा से देह त्यागने की परंपरा है. इसे जीवन की अंतिम साधना माना जाता है.

Advertisement
Advertisement