scorecardresearch
 

हाजिरी विवाद: अंडर ग्रेजुएट भेजे जाएंगे अगले सेमेस्टर में

दिल्ली विश्वविद्यालय ने दिल्ली उच्च न्यायालय को बताया है कि उसने कालेजों को उन अंडर ग्रेजुएट छात्रों को अगले सेमेस्टर में पदोन्नत किए जाने को कहा है, जिनके पिछले सेमेस्टर का परिणाम पर्याप्त उपस्थिति नहीं होने के कारण जारी नहीं किया गया है.

Advertisement
X

दिल्ली विश्वविद्यालय ने दिल्ली उच्च न्यायालय को बताया है कि उसने कॉलेजों को उन अंडर ग्रेजुएट छात्रों को अगले सेमेस्टर में पदोन्नत किए जाने को कहा है, जिनके पिछले सेमेस्टर का परिणाम पर्याप्त उपस्थिति नहीं होने के कारण जारी नहीं किया गया है.

दयाल सिंह कालेज के पीड़ित छात्रों द्वारा दाखिल की गयी दो याचिकाओं पर सुनवाई कर रहे न्यायाधीश जीएस सिस्तानी को विवि ने बताया कि उन छात्रों को अगले सेमेस्टर में पदोन्नत किया जाएगा तथा कम हाजिरी होने के कारण उनके पिछले सेमेस्टर की परीक्षाओं का परिणाम रोका नहीं जाएगा. विवि की अधिसूचना के मद्देनजर अदालत ने छात्रों की याचिका का निपटारा कर दिया, जिसे वकील आरके सैनी ने दाखिल किया था.

Advertisement
Advertisement