scorecardresearch
 

15 हजार के करीब केस, कोरोना मृत्यु दर में दुनिया के मुकाबले क्या है भारत की स्थिति?

मौजूदा स्थिति में, दुनिया में 18 देश हैं जहां पुष्ट कोरोना वायरस केस की संख्या 14,000 से अधिक है, इन देशों में भारत भी शामिल है. इंडिया टुडे डेटा इंटेलीजेंस यूनिट (DIU) ने भारत के केस मृत्यु अनुपात (Case Fatality Ratio- CFR) की तुलना बाकी के 17 देशों के साथ की. इसके लिए भारत के 14,400 केस के आसपास ही जब बाकी 17 देशों में केस थे तो उनके CFR को देखा गया.

Advertisement
X
15,000 केस के आसपास COVID-19  मृत्यु दर में भारत की क्या स्थिति (फाइल फोटो)
15,000 केस के आसपास COVID-19 मृत्यु दर में भारत की क्या स्थिति (फाइल फोटो)

  • भारत में कोरोना के मामलों की संख्या 15 हजार के करीब
  • 15,000 केस पहुंचने तक जर्मनी में सबसे कम मौतें हुईं

कोरोना वायरस केस की संख्या भारत में 15,000 के आंकड़े के करीब पहुंच गई है. इस महामारी की वजह से देश में 480 मौत हो चुकी हैं. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक 18 अप्रैल शाम 4 बजे तक भारत में 14,378 केस सामने आ चुके थे और मौत का आंकड़ा 480 पर था. इसका सीधा सा मतलब है कि भारत में केस मृत्यु अनुपात 3.3 फीसदी है.

आइए देखते हैं कि भारत की उन देशों के मुकाबले क्या स्थिति है जब उन्होंने COVID-19 केस का आंकड़ा 15,000 पार किया था.

मौजूदा स्थिति में, दुनिया में 18 देश हैं जहां पुष्ट कोरोना मामलों की संख्या 14,000 से अधिक है, इन देशों में भारत भी शामिल है. इंडिया टुडे डेटा इंटेलीजेंस यूनिट (DIU) ने भारत के केस मृत्यु अनुपात (Case Fatality Ratio- CFR) की तुलना बाकी के 17 देशों के साथ की. इसके लिए भारत के 14,400 केस के आसपास ही जब बाकी 17 देशों में केस थे तो उनके CFR को देखा गया.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

ब्रिटेन से बेहतर, अमेरिका से बदतर

इन देशों की तुलना से पता चलता है कि भारत कहीं बीच में स्टैंड करता है और वो ऊंचे CFR के मामले में 9वें नंबर पर है. 15,000 केस पहुंचने तक जर्मनी में सबसे कम COVID-19 मौतें हुईं. जब जर्मनी ने 15,320 केस दर्ज किए थे, तो वहां सिर्फ़ 44 मौतें (0.28% CFR) हुई थीं.

रूस में 15,000 केस पर मृत्यु दर 0.82 प्रतिशत थी, इसके बाद 1.46 प्रतिशत के साथ अमेरिका का नंबर था. कनाडा (1.64 प्रतिशत) और तुर्की में भी 2 प्रतिशत से कम मृत्यु दर थी जब उन्होंने 15,000 का आंकड़ा पार किया था. इनके बाद वाले चीन (2.1 फीसदी), स्विट्जरलैंड (2.25 फीसदी), पुर्तगाल (2.8 फीसदी), ऑस्ट्रिया (2.9 फीसदी) और भारत (3.3 फीसदी) का नंबर आता है.

death_041820111723.jpg

बाकी देशों में 4 प्रतिशत से अधिक की मृत्यु दर थी जब इन देशों में कोरोना वायरस केस 15,000 के आंकड़े तक पहुंचे थे. फ्रांस और स्पेन में COVID-19 मृत्यु दर 4 प्रतिशत थी, जबकि ब्राज़ील, ईरान और ब्रिटेन में मृत्यु दर 5 प्रतिशत से अधिक थी.

बेल्जियम और इटली में ये आंकड़ा क्रमशः 6.5 प्रतिशत और 7.1 प्रतिशत था. 15,000 कोरोनावायरस केस पहुंचने तक सबसे अधिक मृत्यु नीदरलैंड में सबसे अधिक थी. वहां 15,821 केस पहुंचने तक 1,490 लोगों की मौत हो चुकी थी.

Advertisement

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

रिकवरी

कोरोना वायरस केसों में ठीक होने वाले लोगों के डेटा में भारत की स्थिति कहीं बेहतर लगती है. यहां 14,378 केस के आंकड़े तक पहुंचने में 1,992 लोग इससे उभर भी चुके थे. ये रिकवरी रेट 13.85 बैठता है.

ऑस्ट्रिया ऐसा देश है जिसकी सीमाएं कुछ सबसे अधिक प्रभावित होने वाले देशों जैसे कि जर्मनी और इटली के साथ लगी हैं. ऑस्ट्रिया में भी करीब करीब भारत जितने ही 14,595 केस सामने आ चुके हैं. लेकिन वहां 10,000 से अधिक लोग रिकवर हो चुके हैं या उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है. इस तरह ऑस्ट्रिया का रिकवरी रेट करीब 70 फीसदी बैठता है.

recovery_041820111652.jpg

ईरान का रिकवरी रेट 30 प्रतिशत था जब वहां कोरोना वायरस केस का आंकड़ा 15,000 तक पहुंचा था. कनाडा में इतने केस पहुंचने तक रिकवरी रेट 19 प्रतिशत और बेल्जियम में 16 प्रतिशत था. दिलचस्प बात यह है कि जर्मनी, जहां 15,000 केस पहुंचने तक सबसे कम मृत्यु दर थी तो साथ ही रिकवरी रेट भी सबसे कम था. यही बात अमेरिका और ब्राजील (0.79 प्रतिशत) और यूके (0.87 प्रतिशत) के लिए भी देखी गई.

सावधानी का नोट

मौजूदा महामारी की मृत्यु और रिकवरी रेट गतिशील हैं इसलिए ट्रिकी हो सकती हैं. इस लेख का उद्देश्य भारत की स्थिति की तुलना 15,000 केस तक उन देशों से करके डिनॉमिनेटर निकालना था. केस की संख्या में बढ़ोतरी या कमी संबंधित देश के पॉलिसी मेकर्स और स्थिति से निपटने के तरीके पर निर्भर करती है. उदाहरण के लिए, अमेरिका में 15,000 केस तक 1.46 प्रतिशत की मृत्यु दर थी. लेकिन अमेरिका में मौजूदा स्थिति कहीं ज्यादा बदतर है. वहां 7 लाख पॉजिटिव केस के साथ करीब 37,000 लोगों की मौत हो चुकी है, शनिवार तक अमेरिका की मृत्यु दर 5 फीसदी थी. यूनाइटेड किंगडम में भी एपिडिमियोलॉजिस्ट्स ने इस बारे में आगाह किया है. महामारी के शुरू होने के बाद से मृत्यु दर की गणना समाप्त नहीं हुई है. आंकड़े लगातार बदल रहे हैं.

Advertisement
Advertisement