scorecardresearch
 

12 राज्यों की 45 जगहों पर सांप्रदायिक हिंसा का अलर्ट जारी

जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं, देश में सांप्रदायिक माहौल बिगड़ने का खतरा बढ़ता जा रहा है. इसे लेकर गृह मंत्रालय ने 12 राज्यों की 45 जगहों पर सांप्रादियक हिंसा का अलर्ट जारी किया है. दरअसल, ये अलर्ट खुफिया विभाग द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर जारी किए गए हैं.

Advertisement
X
गृह मंत्रालय
गृह मंत्रालय

जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं, देश में सांप्रदायिक माहौल बिगड़ने का खतरा बढ़ता जा रहा है. इसे लेकर गृह मंत्रालय ने 12 राज्यों की 45 जगहों पर सांप्रादियक हिंसा का अलर्ट जारी किया है. दरअसल, ये अलर्ट खुफिया विभाग द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर जारी किए गए हैं.

खुफिया विभाग ने बताया है कि इन जगहों पर कुछ संगठन सक्रिय रूप से माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं. गृहमंत्रालय ने इसे लेकर सभी राज्यों को आगाह किया है.

खुफिया विभाग के मुताबिक, इन जगहों पर सांप्रदायिक तनाव बढ़ाने की कोशिशें हो रही है. अगर राज्य सही वक्त पर उचित कदम नहीं उठाते हैं तो स्थिति नियंत्रण के बाहर जा सकती है.

गृह मंत्रालय ने उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, राजस्थान, महाराष्ट्र, उड़ीसा, कर्नाटक और छत्तीसगढ़ में अलर्ट जारी किया है.

इसी बाबत गृहमंत्री ने 23 सितंबर को राष्ट्रीय एकता परिषद की बैठक बुलाई है और इसमें सभी मुख्यमंत्रियों को शामिल होने को कहा है.

Advertisement
Advertisement