अल्जीरिया में अलकायदा से जुड़े एक्यूआईएम के सदस्य एथमाने तौटी उर्फ अबू अल अब्बीस ने सुरक्षा बलों के सम्मुख आत्मसमर्पण कर दिया है.
एपीएस संवाद समिति के अनुसार सुरक्षा सेवाएं 25 मई को अल्जीयर्स के पूर्वी जोन में एक्यूआईएम के शीर्ष आतंकवादी तथा सेलाफिस्ट ग्रुप ऑफ प्रीचिंग एंड कम्बैट के सदस्य तौटी का आत्मसमर्पण कराने में सफल रहीं.
वह 1993 में सशस्त्र गुटों के संपर्क में आया था.