देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में गत 26 नवंबर को हुए आतंकी हमले में जिंदा पकड़े गए एकमात्र आतंकी अजमल आमिर कसाब के खिलाफ मुकदमा कल से शुरू होगा.
सरकारी वकील उज्ज्वल निकम ने बताया कि विशेष अदालत के न्यायाधीश एम एल ताहिलियानी के समक्ष वह प्रारंभिक संबोधन (ओपनिंग एड्रेस) देंगे. निकम के अनुसार कसाब और अन्य आरोपियों (फाहीम अंसारी तथा सबाउद्दीन अहमद) के खिलाफ जांच एजेंसियों ने जो प्रमाण इकट्ठा किए हैं, उनकी जानकारी अदालत को दी जाएगी. निकम ने बताया कि इस मामले में 2200 गवाह हैं पर कोशिश की जाएगी कि मुकदमे की कार्रवाई जल्द से जल्द पूरी की जा सके.
इस आतंकी हमले में 170 से अधिक लोग मारे गए थे और लगभग 300 जख्मी हुए थे. साठ घंटे तक चले इस घटनाक्रम में सुरक्षा एजेंसियों के जवानों ने नौ आतंकियों को मार गिराया था.
अब तक कसाब को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए ही न्यायाधीश के समक्ष पेश किया गया है. कल पहली बार उसे प्रत्यक्ष तौर पर अदालत में पेश किया जाएगा.