एम्स के फॉरेंसिक विभाग के अध्यक्ष डॉ. सुधीर गुप्ता पद से हटाए जा सकते हैं. गौरतलब है कि गुप्ता ने आरोप लगाया था कि उनपर सुनंदा पुष्कर की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हेर फेर का दबाव बनाया गया था.
सेंट्रल एडमिनिस्ट्रेटिव ट्रिब्यूनल (कैट) में उनकी अर्जी खारिज होने के बाज डॉ. गुप्ता ने मंगलवार को हाईकोर्ट का रुख किया.
वहीं दूसरी ओर एम्स की ओर से कहा है कि 'कैट ने डॉ. गुप्ता की अर्जी खारिज कर दी है. ऐसे में डॉ. गुप्ता को फॉरेंसिक विभागाध्यक्ष के पद पर नहीं रहना चाहिए.'
चीफ विजिलेंस कमिश्नर और कैट को लिखी चिट्ठी में डॉ. गुप्ता ने आरोप लगाया था कि उनपर तत्कालीन केंद्रीय मंत्री शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में बदलाव करने का दबाव डाला गया था.