देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन.
8.10 PM: दिल्ली: तीस हजारी कोर्ट ने मायापुरी रेडियेशन केस में डीयू के 6 प्रोफेसरों को समन भेजा.
7.34 PM: फिर महंगा हो सकता है पेट्रोल और डीजल, 2 से 4 रुपये प्रति लीटर बढ़ सकते हैं दाम.
6.44 PM: गृह मंत्रालय का बयान, NCTC एक मार्च से शुरु नहीं होगा.
6.40 PM: हसन अली केस: प्रभु गुप्तारा और पीटर को ED ने समन भेजा.
6.15 PM: उत्तर प्रदेश के पिछड़ेपन के लिए गैर कांग्रेसी दलों को जिम्मेदार ठहराते हुए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने लोगों से कहा कि अब समय आ गया है कि सूबे में बदलाव लाकर वे एक ऐसी सरकार बनाए जो जातिवाद से ऊपर उठकर रोजगार, उद्योग और खेती को बढ़ावा दे.
5.55 PM: उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती ने कांग्रेस पर राज्य में अपना ‘बचा-खुचा’ जनाधार बचाने के लिए जनता को गुमराह करने तथा घड़ियाली आंसू बहाने का आरोप लगाया.
5.46 PM: यूपी सरकार ने लोकायुक्त को चिट्ठी लिखकर कहा है कि अभी नसीमुद्दीन सिद्दीकी पर कार्रवाई संभव नहीं है. लोकायुक्त ने नसीमुद्दीन सिद्दीकी के खिलाफ सीबाआई जांच की सिफारिश की थी. लोकायुक्त ने सिद्दीकी के खिलाफ ईडी से भी जांच करवाने के लिए कहा था.
4.44 PM: हसन अली खान मामला: प्रवर्तन निदेशालय ने यूबीएस स्विट्जरलैंड के दो कर्मियों को भारतीय अदालत के समक्ष पेश होने के लिए समन जारी किया.
4.26 PM: मालेगांव ब्लास्ट के आरोपी लोकेश शर्मा को 9 मार्च तक पुलिस हिरासत में भेजा गया.
4.13 PM: दारा सिंह फर्जी मुठभेड़ मामले में फरार अभियुक्त राजस्थान के निलंबित अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ए के जैन ने सीबीआई की अदालत में आत्मसमर्पण किया.
तस्वीरों में देखें देशमुख परिवार में फिर मचा धमाल
3.53 PM: कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने केन्द्र द्वारा मुसलमानों को 18 प्रतिशत का आरक्षण दिये जाने की स्थिति में सपा द्वारा उसे उत्तर प्रदेश में समर्थन दिये जाने के सपा की प्रादेशिक इकाई के अध्यक्ष अखिलेश यादव के बयान को आश्चर्यजनक करार दिया है.
3.50 PM: सुप्रीम कोर्ट ने आरूषि हत्याकांड की सुनवाई गाजियाबाद से दिल्ली स्थानांतरित करने की तलवार दंपति की याचिका पर फैसला सुरक्षित रखा.
3.15 PM: दिल्ली के मुंडका में 6 साल की बच्ची से रेप. सिक्योरिटी गार्ड पर बलात्कार का आरोप.पुलिस ने गार्ड को गिरफ्तार किया. बच्ची की हालत गंभीर. अस्पताल में भर्ती.
3.10 PM: बीएसपी नेता मायावती ने कहा कि बीजेपी एंड कंपनी 7 साल तक सत्ता में रही. पार्टी ने इन 7 सालों में काले धन का कुछ नहीं किया.
आजतक LIVE TV देखने के लिए यहां क्लिक करें
3.00 PM: शेयर बाजार में भारी गिरावट, सेंसेक्स 400 से ज्यादा अंक गिरा
2.25 PM: आरुषि मर्डर केस में सुप्रीम कोर्ट में फैसला सुरक्षित. तलवार दंपत्ति की अर्जी पर फैसला सुरक्षित.
2.05 PM: नोएडा गैंग रेप मामले ने राज्य महिला आयोग ने SP को नोटिस भेजा
1.50 PM: भंवरी देवी केस में सीबीआई ने हलफनामा दायर किया.
1.40 PM: शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 290 अंक गिरा
12.50 PM: गुड़गांव में बलात्कार का आरोपी ड्राइवर गिरफ्तार.
12.40 PM: गुजरात एनकाउंटर मामले में सुनवाई टली, सुप्रीम कोर्ट 2 मार्च को करेगा सुनवाई.
11.58 AM: सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि अमर्त्य सेन का भारत सम्मान रद्द हो. स्वामी ने कहा कि अमर्त्य सेन नालंदा विश्वविद्यालय में धांधली के दोषी हैं.
11.49 AM: कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर मायावती पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि 6 लोगों की जान लेने वाले NRHM घोटाले में कोई बड़ा रैकेट काम कर रहा है. दिग्विजय सिंह ने मामले की सीबीआई जांच की भी मांग की.
11.30 AM: नोएडा गैंगरेप केस में पांचवां आरोपी गिरफ्तार.
10.35 AM: बच्चों को छुड़ाने के लिए भारत ने विशेष दूत नोर्वे भेजा.
10.30 AM: दिल्ली के सिरी फोर्ट के पास कार हादसा. कार हादसे में 2 लोगों की मौत और 3 घायल.
10.10 AM: अरविंद केजरीवाल ने कहा कि संसद भ्रष्टाचारियों की बंधक है. केजरीवाल ने अपने ट्विट प्रोफाइल पर लिखा कि माफिया और अपराधी विधानसभा में हैं.
10.00 AM: ज़्यां डूज्यारडिन को फिल्म द आर्टिस्ट के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता अवार्ड.
9.40 AM: माइकल हजानाविकियस को फिल्म द आर्टिस्ट के सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का अवार्ड मिला.
8.35 AM: भारतीय हॉकी टीम को हॉकी इंडिया की ओर से 25 लाख का इनाम
8.00 AM: 'द हेल्प' के लिए ओक्टेविया स्पेंसर को सर्वश्रेष्ठ सह-अभिनेत्री अवार्ड
आजतक लाइव टीवी देखने के लिए क्लिक करें
7.45 AM: सर्वश्रेष्ठ मेकअपः मार्क कॉलियर और जे रॉय हिलैंड ( द आइरन लेडी)
7.44 AM: सर्वश्रेष्ठ कॉस्ट्यूम डिजाइनः मार्क ब्रिजेज (ह्यूगो)
7.40 AM: सर्वश्रेष्ठ आर्ट निर्देशनः फिल्म 'ह्ययूगो'
7.34 AM: सर्वश्रेष्ठ सिनेमेटोग्राफीः रॉबर्ड रिचर्डसन (ह्यूगो)
7.32 AM: हॉलीवुड के सबसे बड़े पुरस्कार ऑस्कर समारोह की शुरुआत.
7.30 AM: आज गोधरा कांड के 10 साल पूरे, गुलबर्गा सोसायटी में होगी शांति सभा, गोधरा में वीएचपी निकालेगी रैली.
7.25 AM: नॉर्वे की सरकारी एजेंसी के कब्जे से भारतीय मासूमों को छुड़ाने की मुहिम तेज, दिल्ली में दूतावास के बाहर दादा-दादी देंगे धरना.
आजतक LIVE TV देखने के लिए यहां क्लिक करें
7.23 AM: आरुषि केस को दिल्ली ट्रांसफर करने पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, सीबीआई ने किया है तलवार दंपति की अर्जी का विरोध.
7.20 AM: गाजियाबाद में निर्दलीय महिला प्रत्याशी पर जानलेवा हमला, चुनाव कार्यालय के बाहर हमलावरों ने मारी गोली.
7.18 AM: दिल्ली के मुखर्जी नगर में एक शख्स की चाकुओं से गोदकर हत्य़ा, पुलिस को दोस्तों के साथ झड़प का शक.
7.15 AM: दिल्ली के कीर्तिनगर में नाबालिग से बलात्कार, जख्मी हालत में नाले में पड़ी थी पहली की छात्रा.
7.12 AM: दिल्ली में फिर सामने आया फाइव स्टार होटल में मारपीट का वीडियो, लड़की से बदतमीजी को लेकर बढ़ा झगड़ा.
आजतक LIVE TV देखने के लिए यहां क्लिक करें
7.08 AM: मुंबई के भांडुप की फैक्ट्री के गोदाम में भीषण आग, लपटों पर काबू के लिए दमकल गाडियों ने 6 घंटे तक की मशक्कत.
7.04 AM: नेपाल के चंद्र बहादुर डांगी बने दुनिया के सबसे छोटे इंसान, साढे 21 इंच की लंबाई के साथ गिनीज बुक में नाम दर्ज.