देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन.
09.47 PM: भारत ने लंदन ओलंपिंक क्वालिफाय किया, फ्रांस को 8-1 से हराया.
09.11 PM: मैं अपने बयान पर अब भी कायम: केजरीवाल
09.00 PM: हाफ टाइम तक भारतीय हॉकी टीम फ्रांस के साथ 3-1 से आगे.
08.32 PM: मोदी व्यस्तता के कारण यूपी नहीं जा पाए: जेटली
07.37 PM: हमारा फाइनल में पहुंचना बहुत ही मुश्किल: धोनी
06.48 PM: राहुल नहीं चाहते कोई पद, मनमोहन ही रहेंगे PM: जायसवाल
06.08 PM: अरविंद केजरीवाल का बयान अहंकार का प्रतीक: BJP
05.42 PM: मुस्लिमों को आरक्षण का झूठा लालच दे रहे हैं कांग्रेस-सपा: मायावती
04.51 PM: हसी को आउट नहीं देना दुर्भाग्यपूर्ण फैसला: धोनी
04.12 PM: ऑस्ट्रेलिया से 87 रन से हारी टीम इंडिया.
04.06 PM: इरफान पठान 22 रन बनाकर ली का शिकार बने.
04.02 PM: कप्तान धोनी के 14 रन पर आउट होने के बाद अश्विन भी 26 रन बनाकर आउट हो गए.
03.14 PM: सिडनी वनडे मैच में भारत का छठा विकेट गिरा, जडेजा आउट.
02.19 PM: अरविंद केजरीवाल ने कहा, संसद ही आज देश की सबसे बड़ी समस्या बन गई है.
02.17 PM: संसद में बलात्कारी, लुटेरे बैठे हैं: अरविंद केजरीवाल
02.01 PM: सिडनी: भारत का दूसरा विकेट गिरा, सचिन आउट.
12.29 PM: सिडनी वनडे: टीम इंडिया के सामने 253 रन की चुनौती.
12.21 PM: लखनऊ: EVM में पानी जाने के मामले की जांच करेगा चुनाव आयोग.
12.17 PM: सिडनी: ऑस्ट्रेलिया का आठवां विकेट गिरा, ब्रेट ली आउट.
11.59 AM: सिडनी वनडे: ऑस्ट्रेलिया का सातवां विकेट गिरा.
11.55 AM: सिडनी: ऑस्ट्रेलिया का छठा विकेट गिरा, डेविड हसी आउट.
11.42 AM: सिडनी: ऑस्ट्रेलिया का पांचवां विकेट गिरा, वेड आउट.
11.19 AM: नितिन गडकरी ने कहा है कि नरेंद्र मोदी कभी भी राष्ट्रीय राजनीति में आ सकते हैं.
11.17 AM: बीजेपी अध्यक्ष नितिन गडकरी ने कहा है कि यूपी में उनकी पार्टी SP या BSP को समर्थन नहीं देगी.
आजतक LIVE TV देखने के लिए यहां क्लिक करें
10.44 AM: IB ने बार गर्ल्स से आतंकी खतरे की बात कही है. 50 से ज्यादा बार गर्ल्स जांच के घेरे में हैं.
10.42 AM: IB ने बार गर्ल्स को लेकर फिर अलर्ट किया: सूत्र
10.32 AM: सिडनी वनडे: ऑस्ट्रेलिया का चौथा विकेट गिरा, वॉर्नर आउट.
10.01 AM: सिडनी वनडे: भारत को तीसरी सफलता, माइक हसी आउट.
9.21 AM: टीम इंडिया को दूसरी कामयाबी, फॉरेस्ट आउट.
9.03 AM: सिडनी वनडे: टीम इंडिया को पहली कामयाबी, वॉटसन आउट.
8.54 AM: सिडनी: शेन वॉटसन कर रहे हैं ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी.
8.26 AM: सिडनी: ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी.
7.40 AM: क्रिकेट के सीबी सीरीज में टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच आज, टीम इंडिया को मुकाबले में बचे रहने के लिए जीत जरूरी.
7.35 AM: आज भारत के लिए करो या मरो, ओलंपिक क्वालीफायर के फाइनल में फ्रांस से भिड़ेगी पुरुष हॉकी टीम.
देखें ट्विटर पर पूनम पांडे ने कैसी तस्वीरें जारी की
7.31 AM: महिला हॉकी टीम को नहीं मिला ओलंपिक का टिकट, फाइनल में दक्षिण अफ्रीका ने 3-1 से दी शिकस्त.
7.27 AM: यूपी में आज थम जाएगा छठे दौर का चुनाव प्रचार, राहुल समेत कई सियासी दिग्गजों की रैलियों का रैला.
बिग बी की कहानी, तस्वीरों की जुबानी
7.22 AM: गोवा में एक दिन के अनशन पर बैठे बाबा रामदेव, भ्रष्टाचार, कालेधन और अवैध खनन को लेकर भूख हड़ताल.
7.17 AM: NCW की अध्यक्ष ने सेक्सी को माना पॉजिटिव शब्द, बयान पर बवाल बढ़ा तो पलट गईं ममता शर्मा.
आजतक LIVE TV देखने के लिए यहां क्लिक करें
7.14 AM: हैदराबाद के पास सिकंदराबाद में हादसा, इमारत की छत गिरने से दो राहगीरों की मौत.
7.05 AM: एबटाबाद में मटियामेट की गया ओसामा बिन लादेन का बंगला, कड़ी सुरक्षा के बीच पाक सेना ने तोड़ी वजीरिस्तान हवेली.