scorecardresearch
 

24 फरवरी 2012: पढ़ें दिनभर की बड़ी खबरें

देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्‍या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन.

Advertisement
X
बीएस येदियुरप्‍पा
बीएस येदियुरप्‍पा

देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्‍या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन.
09.40 PM: राष्ट्रपति शासन पर टिप्पणियों को लेकर श्रीप्रकाश जायसवाल को चुनाव आयोग ने भेजा नोटिस.
09.10 PM: दिल्‍ली पुलिस ने कोर्ट को गुमराह किया: बाबा रामदेव.
07.40 PM:
 भारत ने ओलंपिक क्वालीफायर के आखिरी राउंड राबिन मैच में पोलैंड को 4-2 से हराकर बाहर कर दिया. रविवार को फाइनल में मेजबान भारत का मुकाबला फ्रांस से होगा.
07.30 PM:
बेंगलुरु: मॉक ड्रील में भाग ले रही 24 वर्षीय युवती की मौत.
06.30 PM:
गुजरात सरकार की नियुक्ति रद्द, सुप्रीम कोर्ट ने सुझाव मांगे.
04.55 PM: गृहमंत्री पी. चिदंबरम ने NCTC मुद्दे पर 10 मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखा, कहा कि आतंकवाद से लड़ाई साझा जिम्मेदारी है.
04.30 PM: श्रीलंका ने ऑस्‍ट्रेलिया को 3 विकेट से हराया.
02.56 PM: बीजेपी अध्‍यक्ष नीतिन गडकरी ने 3 मार्च को राजधानी दिल्‍ली में कर्नाटक कोर कमेटी की बैठक बुलाई है.
02.41 PM: जोधपुर कोर्ट ने राजस्‍थान के बहुचर्चित भंवरी देवी केस में पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा और मलखान सिंह की जमानत याचिका खारिज कर दी है.
02.23 PM:
सदानंद गौड़ा को CM पद से हटाने का सवाल नहीं: गडकरी
02.19 PM: दिल्‍ली के अंबेडकरनगर में ACP के घर पर आयकर विभाग ने मारा छापा.
01.27 PM: मध्‍य प्रदेश के भिंड में विमान दुर्घटनाग्रस्‍त.
01.17 PM: फरीदाबाद में वकील ने अपने भाई को गोली मारी. जख्‍मी शख्‍स को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है.
12.53 PM: राजीव शुक्‍ला ने कहा है कि धोनी-सहवाग के बीच टेंशन नहीं है.
12.40 PM: बीजेपी अध्‍यक्ष नितिन गडकरी ने कहा है कि कर्नाटक में नेतृत्‍व परिवर्तन नहीं होगा. गडकरी कर्नाटक के पूर्व मुख्‍यमंत्री बीएस येदियुरप्‍पा के उस बयान पर टिप्‍पणी की, जिसमें उन्‍होंने कर्नाटक में मुख्‍यमंत्री पद को लेकर अल्‍टीमेटम दिया था.
12.18 PM: मुंबई स्थित होटल ताज के मैनेजर का कहना है कि फिल्‍म अभिनेता सैफ अली खान ने ही पहले इकबाल के साथ मारपीट शुरू की थी. मैनेजर ने कहा, 'सैफ ने इकबाल को उकसाया.'
11.28 AM: NHRM घोटाले के सिलसिले में सीबीआई लखनऊ के 22 स्‍थानों समेत यूपी में कुल 30 जगहों पर छापेमारी कर रही है.
10.46 AM: जम्‍मू-कश्‍मीर विधानसभा में PDP विधायकों का हंगामा.
आजतक LIVE TV देखने के लिए यहां क्लिक करें
10.20 AM: दिल्‍ली में विवेकानंद कॉलेज छात्र संघ की अध्‍यक्ष कनिका की रहस्‍यमय मौत पर हंगामा.
09.55 AM: DMK ने तमिलनाडु पुलिस पर आरोप लगाया है कि वह राज्‍य के लिए, बल्कि जयललिता के लिए काम करती है.
09.18 AM: भारत-पाकिस्‍तान सीमा पर BSF ने 70 करोड़ की हेरोइन जब्‍त की. इस बीच तस्‍कर भागने में कामयाब रहे.
09.15 AM: राजस्‍थान के श्रीगंगानगर में BSF और तस्‍करों के बीच फायरिंग हुई.
8.38 AM: कप्‍तान महेन्‍द्र सिंह धोनी और वीरेन्‍द्र सहवाग के बीच तकरार की खबरों के बीच टीम इंडिया के मीडिया मैनेजर ने कहा कि अब टीम पूरी तरह एकजुट है.
7.50 AM: होबार्ट में ऑस्ट्रेलिया-श्रीलंका के मैच पर टीम इंडिया की नजर, श्रीलंका की हार पर टिकी भारत की उम्मीद.
7.37 AM: ब्रजील में अजीबोगरीब हादसा, लैंडिंग के बाद टूटा हेलीकॉप्टर, ग्राउंड रेसोनेंस का शक, 4 यात्रियों को आई चोट.
देखें ट्विटर पर पूनम पांडे ने कैसी तस्‍वीरें जारी की
7.30 AM: पॉर्नगेट और येदुरप्पा के बागी तेवरों से निपटने के लिए बीजेपी की चिंतन बैठक आज, गडकरी पहुंचे बैंगलोर.
7.25 AM: तेरह दिन बाद अस्पताल से छूटे बिग बी, घर पहुंचकर दुआओं और शुभकामनाओं के लिए फैन्स को कहा शुक्रिया.
बिग बी की कहानी, तस्‍वीरों की जुबानी
7.20 AM: मिशन 2014 के लिए तैयार अन्ना, बोले तबियत में है सुधार, जल्द शुरू करूंगा आंदोलन, राइट टू रिजेक्ट भी एजेंडे में.
7.15 AM: दिल्ली के कापसहेड़ा में लपटों में घिरा कबाड़ का गोदाम, घंटों की मशक्कत के बाद 10 दमकल गाड़ियों ने बुझाई आग.
आजतक LIVE TV देखने के लिए यहां क्लिक करें
7.10 AM: मुंबई के ब्रीच कैंडी इलाके में एक बुजुर्ग महिला की हत्या, पड़ोसियों ने सुनी थी चीख चिल्लाहट और झगड़े की आवाज़ें.
7.05 AM: दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल ने की खुदकुशी, 2 दिन पहले की थी दूसरी शादी, पहली पत्नी को देख दूसरी ने छोड़ दिया था घर.

Advertisement
Advertisement