पढि़ए 09 अगस्त, 2012 को देश-दुनिया की किन खबरों पर होंगी सबकी निगाहें...
रामदेव के आंदोलन का आगाज
रामलीला मैदान में आज से शुरू हुआ बाबा रामदेव का आंदोलन, अनशन के लिए जोरदार तैयारी. रामदेव का सरकार को अल्टीमेटम, मांगें मानने के लिए 3 से 5 दिनों का वक्त दिया, अनशन से पहले जाएंगे राजघाट और शहीदी पार्क. स्वामी रामदेव अहमदाबाद से दिल्ली पहुंचने वाले हैं. अनशन स्थल पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.
शामिल नहीं होंगे अन्ना हजारे
अन्ना हजारे बाबा रामदेव के न्योते के बावजूद आंदोलन में शामिल नहीं होंगे. नरेंद्र मोदी की तारीफ के बाद रामदेव से अन्ना हजारे ने बनाई दूरी.
संसद में फिर हंगामा के आसार
संसद में मानसूत्र सत्र के दूसरे दिन फिर हंगामा के आसार हैं. मानसून सत्र के पहले दिन खूब हंगामा हुआ था. आडवाणी के बयान पर लोकसभा में जबरदस्त बवाल हो चुका है. आडवाणी ने विश्वासमत पर सरकार के लिए दिया विवादास्पद बयान, लगाया भ्रष्टाचार का आरोप.
पुलिस की निगाहों से ओझल गोपाल कांडा
गीतिका खुदकुशी मामले में एमडीएलआर की एचआर हेड अरुणा चड्ढा तो गिरफ्तार हो चुकी हैं, पर आरोपी गोपाल कांडा फरार हैं. रोहिणी कोर्ट में गुरुवार को होगी अरुणा की पेशी, कांडा ने दाखिल की अग्रिम जमानत की अर्जी.
बाढ़ से तबाही पर देश की नजर
मध्य प्रदेश में बाढ़ से सोयाबीन की फसल बर्बाद हो चुकी है. भोपाल, विदिशा समेत 20 जिलों में भारी बारिश से खेतों में भरा पानी. अगले अड़तालीस घंटों में मध्य प्रदेश में तेज़ बारिश की आशंका, फसलों को हो सकता है बड़ा नुकसान.
जेल से छूट सकते हैं प्रदीप शुक्ला
NRHM घोटाले में आरोपी प्रदीप शुक्ला को मिली जमानत, पांच लाख के निजी मुचलके पर हो रही है शुक्ला की रिहाई. सीबीआई की ढिलाई से प्रदीप शुक्ला को मिली जमानत, 90 दिन में दाखिल नहीं कर पाई चार्जशीट, आज जेल से छूट सकते हैं शुक्ला.
अगस्त क्रांति को याद करने का वक्त
70 साल पहले 9 अगस्त को ही महात्मा गांधी ने मुंबई में अंग्रेजों भारत छोड़ो का नारा देकर आंदोलन छेड़ा था. देशभर में आज अगस्त क्रांति को समारोह करके याद किया जा रहा है.