पुछल्ले बल्लेबाज वेन परनेल और रस्टी थेरोन ने दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में दक्षिण अफ्रीका को आस्ट्रेलिया पर तीन विकेट से जीत दिला दी.
| चेहरा पहचानें, जीतें ईनाम. भाग लेने के लिए क्लिक करें |
परनेल (नाबाद 29 ) और थेरोन (नाबाद 31) ने आठवें विकेट के लिये सिर्फ 27 गेंद में 64 रन जोड़े. दक्षिण अफ्रीका ने 148 रन का लक्ष्य पांच गेंद शेष रहते हासिल कर लिया. इसके साथ ही श्रृंखला 1-1 से बराबरी पर खत्म हुई.
इससे पूर्व अपना पहला मैच खेल रहे मिशेल मार्श ने आखिरी दो ओवर में चार छक्के जड़कर आस्ट्रेलिया को आठ विकेट पर 147 रन तक पहुंचाया. मार्श ने 21 गेंद में 36 रन बनाये. आखिरी दो ओवर में आस्ट्रेलिया ने 35 रन जोड़े.
उन्नीस बरस के मार्श का यह पहला मैच है. उनके पिता ज्यौफ और भाई शान भी आस्ट्रेलिया के लिये खेल चुके हैं. शेन वाटसन के चोटिल होने से मार्श को मौका मिला.
आस्ट्रेलिया का स्कोर 14वें ओवर में पांच विकेट पर 87 रन था. कप्तान कैमरून व्हाइट 17वें ओवर में आउट हुए जिन्होंने 26 गेंद में 39 रन बनाये.
इसके बाद मार्श ने मोर्चा संभालते हुए वेन परनेल को छक्का जड़ा और उस ओवर में 15 रन लिये. इसके बाद मोर्नी मोर्कल को तीन और छक्के लगाये. वह पारी की आखिरी गेंद पर आउट हुए.
दक्षिण अफ्रीका के लिये मोर्कल और रस्टी थेरोन ने दो दो विकेट लिये.
तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने दक्षिण अफ्रीका के शीषर्क्रम की चूलें हिला दी. उसने दो ओवर में तीन रन देकर दो विकेट लिये और कोलिन इंगराम तथा जेपी डुमिनी को पवेलियन भेजा. दक्षिण अफ्रीका का स्कोर एक समय सात विकेट पर 84 रन था जब 32 गेंद शेष था. इसके बाद थेरोन और परनेल ने चमत्कारिक प्रदर्शन किया.
आखिरी तीन ओवर में दक्षिण अफ्रीका को 37 रन की जरूरत थी जब आस्ट्रेलियाई कप्तान व्हाइट ने स्टीव ओकीफे को गेंद सौंपी . परनेल ने उसे एक चौका और दो छक्के जड़कर ओवर में 18 रन ले लिये.
कमिंस ने 19वें ओवर में 13 रन दिये . आखिरी ओवर में छह रन चाहिये थे जो पहली गेंद पर ही बन गए.