scorecardresearch
 

सिक्किम: वायुसेना का लापता हेलीकाप्टर ध्रुव मिला, 4 जवानों की मौत

पूर्वोत्तर में पवन हंस हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने के कुछ दिन बाद उत्तरी सिक्किम में शुक्रवार को भारत-चीन सीमा के पास ध्रुव हेलीकॉप्टर की दुर्घटना में चार सैन्यकर्मियों की मौत हो गयी.

Advertisement
X

पूर्वोत्तर में पवन हंस हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने के कुछ दिन बाद उत्तरी सिक्किम में शुक्रवार को भारत-चीन सीमा के पास ध्रुव हेलीकॉप्टर की दुर्घटना में चार सैन्यकर्मियों की मौत हो गयी.

पूर्वी सैन्य कमान के सूत्रों ने कहा कि गुरुवार से लापता आधुनिक हल्के हेलीकॉप्टर (एएलएच) धुव्र के अवशेषों को शुक्रवार सुबह साढ़े नौ बजे शिव मंदिर इलाके में सेना के हेलीकॉप्टरों के माध्यम से खोज लिया गया और डेढ़ घंटे बाद सहायता दल वहां पहुंच गये. उन्होंने कहा कि दो पायलटों और दो सैनिकों के शव मौके पर मिले हैं.

सूत्रों ने कहा कि ऐसा लगता है कि क्षेत्र में खराब मौसम के चलते हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ लेकिन कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी का आदेश दिया गया है. सूत्रों ने कहा कि हेलीकॉप्टर में मेजर रैंक के दो पायलट और दो टेक्नीशियन सवार थे.

Advertisement

हेलीकॉप्टर ने गुरुवार सुबह साढ़े नौ बजे एक अन्य ध्रुव हेलीकॉप्टर के साथ सिलीगुड़ी के सेवक रोड बेस से उड़ान भरी थी लेकिन करीब 11.30 बजे शिव मंदिर क्षेत्र में इससे संपर्क खत्म हो गया.

हेलीकॉप्टर युमिसामदोंग इलाके के पास करीब 15,000 फुट की उंचाई पर उड़ान भर रहा था, जहां फिलहाल बर्फ की हल्की चादर है और यह इलाका घने जंगल से घिरा हुआ है. यह क्षेत्र उत्तरी सिक्किम में लाचुंग गांव से करीब 15 किलोमीटर उत्तर में है. सेना ने गुरुवार को व्यापक तलाशी अभियान चलाया लेकिन खराब मौसम के चलते पांच घंटे बाद अभियान को सुबह तक के लिए टाल दिया गया.

इससे पहले 19 अप्रैल को पवन हंस हेलीकॉप्टर्स लि. (पीएचएचएल) के स्वामित्व वाला एमआई-17.2 हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें 17 लोगों की जान चली गयी.

ध्रुव एक स्वदेश निर्मित हेलीकॉप्टर है और इसे थलसेना और वायुसेना में शामिल किया गया है. पिछले छह साल में एएलएच ध्रुव के पांच हादसे हो चुके हैं.

Advertisement
Advertisement