scorecardresearch
 

सैन्य परेड के दौरान ध्रुव हेलीकाप्टर दुर्घटनाग्रस्त

भारत निर्मित हेलीकॉप्टर ध्रुव के यहां सैन्य परेड के दौरानदुर्घटनाग्रस्त हो जाने से इसके दो पायलट घायल हो गये. इस दुर्घटना केकारण प्रशासन ने हाल ही में खरीदे गये अन्य छह ध्रुव हेलिकाप्टरों कोपरिचालन से हटा लिया है.

Advertisement
X

भारत निर्मित हेलीकॉप्टर ध्रुव के यहां सैन्य परेड के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से इसके दो पायलट घायल हो गये. इस दुर्घटना के कारण प्रशासन ने हाल ही में खरीदे गये अन्य छह ध्रुव हेलिकाप्टरों को परिचालन से हटा लिया है.

दुर्घटना की हो रही है जांच
यह हेलीकॉप्टर कल अन्य हेलिकॉप्टरों के साथ फारमेशन में क्वीटो एयरबेस के उपर उड़ रहा था कि अचानक यह जमीन पर आकर गिर गया. इस हेलीकॉप्टर को उड़ा रहे दोनों पायलट कॉकपिट से निकल पाने में सफल रहे. एयरफोर्स जनरल लियोनाडरे बरेरियो ने संवाददाताओं को बताया कि दोनों ही पायलट सही सलामत हैं. उन्होंने कहा कि इस दुर्घटना में हेलीकॉप्टर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. दुर्घटना क्यों घटी इसकी जांच की जा रही है.

भारत में पायलटों ने लिया था परीक्षण
उल्लेखनीय है कि इस हेलीकॉप्टर को उड़ा रहे दोनों ही पायलट को भारत में प्रशिक्षण दिया गया था. अन्य छह ध्रुव हेलिकॉप्टरों को अभी हाल ही में इक्वाडोर ने भारत से साढ़े चार करोड़ अमेरिकी डालर देकर खरीदा था. दुर्घटना की जांच जबतक पूरी नहीं हो जाती है तबतक इन हेलिकॉप्टरों को परिचालन से हटा लिया गया है. राष्ट्रपति कार्यालय ने उपरोक्त जानकरी दी है. गौरतलब है कि इन हेलिकॉप्टरों में से एक हेलीकॉप्टर को राष्ट्रपति रॉफेल कोरिया भी इस्तेमाल कर चुके हैं.

Advertisement
Advertisement