केंद्रीय कृषि मंत्री शरद पवार ने शनिवार को महाराष्ट्र सरकार का आह्वान किया कि वह अपने खुफिया तंत्र में सुधार लाए, ताकि इस हफ्ते की शुरुआत में पुणे में हुए विस्फोटों को दोहराया न जा सके.
पवार ने कहा कि पुणे में दो साल के भीतर दूसरी बार विस्फोट हुए हैं. इस बार संयोगवश कोई हताहत नहीं हुआ. इस तरह बार-बार विस्फोट होना राज्य के लिए ठीक नहीं है.
गौरतलब है कि बुधवार को हुए चार कम तीव्रता के विस्फोटों में एक व्यक्ति घायल हुआ था, जबकि 13 फरवरी 2010 को हुए जर्मन बेकरी विस्फोट में 17 लोग मारे गए थे और कई विदेशियों सहित 64 लोग घायल हो गए थे.
राज्य का गृह विभाग राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के जिम्मे है और पवार के सहयोगी आर.आर. पाटील राज्य के गृह मंत्री हैं. फिर भी गृह विभाग की कमियों की आलोचना करते हुए पवार ने परिणाम-मूलक फैसले का आह्वान किया.
उन्होंने कहा कि खुफिया विभाग अपनी आंख-कान खोलकर रखे और ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए हमेशा सतर्क रहे. इससे पहले पवार राज्य में बारिश कम होने से उत्पन्न स्थिति की समीक्षा के लिए अपनी पार्टी की बैठक में शामिल हुए. कम बारिश होने पर चिंता प्रकट करते हुए पवार ने आश्वासन दिया कि सूखे जैसी स्थिति में केंद्र सरकार पूरा सहयोग देगी.