scorecardresearch
 

'भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन पर फैसला अभी नहीं'

पूर्व थलसेना प्रमुख वी के सिंह ने शनिवार को कहा कि किसी भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन में शामिल होने के बारे में उन्होंने अभी कोई फैसला नहीं किया है.

Advertisement
X
वी के सिंह
वी के सिंह

पूर्व थलसेना प्रमुख वी के सिंह ने शनिवार को कहा कि किसी भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन में शामिल होने के बारे में उन्होंने अभी कोई फैसला नहीं किया है.

सिंह ने यहां कहा, ‘मैंने अभी तक कोई फैसला नहीं किया है. मैं यहां अपने क्षेत्र में आया हूं. यह मेरी मां का स्थान है. हम देखेंगे कि क्या होता है.’ उनसे सवाल किया गया था कि टीम अन्ना या रामदेव के भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन से जुड़ने के बारे में उन्होंने मन बनाया है.

पूर्व थलसेना प्रमुख का बयान योगगुरू रामदेव के प्रवक्ता के उस बयान के विपरीत है जिसमें उन्होंने कहा था कि सिंह अगले हफ्तों में उनके भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन से जुड़ेंगे.

रामदेव के प्रवक्ता के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कानून मंत्री सलमान खुर्शीद ने शुक्रवार को कहा था, ‘सेना के साथ अपना कार्यकाल समाप्त पूरा करने के बाद वी के सिंह अब कोई भूमिका निभा सकते हैं. मुझे उम्मीद है कि आंदोलन में शामिल होने के पहले वह अपनी सही जन्मतिथि देंगे.’

Advertisement
Advertisement