मुंबई में बुधवार को कड़ी सुरक्षा के बीच गणपति उत्सव की शुरुआत हो गई. यह उत्सव 10 दिन तक चलेगा. भगवान शिव और देवी पार्वती के पुत्र गणेश के जन्मोत्सव के दिन विभिन्न पंडालों में उनकी आरती और स्थापना पूजा संपन्न की गई.
गणेश उत्सव से पहले उनकी विशालकाय, मध्यम और छोटे आकार की प्रतिमा को विभिन्न सार्वजनिक स्थलों, आवासीय परिसरों और घरों में स्थापित करने की तैयारी में मुंबईवासी पूरी रात जगे रहे.
गत सप्ताह से ही मुंबई और रायगढ़ के विभिन्न कलाकारों के घर से भगवान गणेश की बड़ी और छोटी तीन लाख से ज्यादा प्रतिमाएं शहर में लाई जा रही हैं.
40 हजार निजी आवासीय परिसरों के अलावा साढ़े 12 लाख पंजीकृत मण्डलियों में बीते कुछ सप्ताह से इस प्रसिद्ध उत्सव की तैयारियां चल रही हैं.
'मुम्बई बृहणमुम्बई सार्वजनिक गणेशउत्सव सामाव्या समिति' (बीएसजीएसएस) के अध्यक्ष नरेश दाहीभावकर ने कहा कि यह उत्सव बड़े उत्साह के साथ सम्पूर्ण तटीय कोकण क्षेत्र और पूणे में मनाया जाता है.
हालांकि भगवान गणेश की कई विशालकाय प्रतिमा विभिन्न पंडालों में बुधवार को इसके अनावरण से पूर्व सजावट के लिए स्थापित कर दी गई थी, जबकि छोटी प्रतिमाओं का आना मंगलवार शाम को शुरू हुआ.