आबकारी विभाग ने दावा किया कि नोएडा में तीन दिन तक चले फार्मूला वन रेस के दौरान दर्शकों द्वारा बीयर की 1.15 लाख बोतलों की खपत की गई जो कि पिछले साल आयोजित रेस के दौरान खपत हुई बीयर से दोगुनी से अधिक है.
जिला आबकारी अधिकारी कुलदीप यादव ने कहा, ‘इस वर्ष फार्मूला वन रेस आयोजन के तीन दिन के दौरान दर्शकों ने उन विभिन्न शराब की दुकानों से 1.15 बीयर की बोतलों खरीदीं जिन्हें इस कार्यक्रम के लिए लाइसेंस प्रदान किये गए थे.’
अधिकारी ने कहा, ‘इस वर्ष बीयर की खपत गत वर्ष की तुलना में दोगुने से अधिक हुई. गत वर्ष 50 हजार बीयर बोतल की खपत हुई थी.’ उन्होंने बताया कि बीयर की इस वर्ष हुई बिक्री से आबकारी विभाग को 42 लाख रुपये प्राप्त हुए जबकि गत वर्ष 16 लाख रुपये प्राप्त हुए थे.