राष्ट्रमंडल खेलों में चार स्वर्ण जीतने वाले भारत के दिग्गज निशानेबाज गगन नारंग ने कहा कि उन्हें तीन से 14 अक्तूबर तक दिल्ली में हुई इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में अपनी स्पर्धाओं के सभी छह स्वर्ण नहीं जीत पाने का खेद नहीं है.
नारंग ने यहां राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर संवाददाताओं से कहा कि मैं उन चार पदकों से खुश हूं जो मैंने जीते हैं और जिन दो पदकों को मैं नहीं जीत पाया उनका दुख नहीं है.
इस निशानेबाज ने अपने पदक दिखाते हुए कहा कि चार पदक जीतना बेहतरीन अहसास है. मेलबर्न में मैंने तीन पदक जीते और अब दिल्ली में चार. इसलिए मैं अपने प्रदर्शन से खुश हूं.