सार्वजनिक वितरण प्रणाली को सही करने और प्रणाली में और पारदर्शिता लाने के प्रयासों के तहत दिल्ली सरकार ने एक ऑनलाइन प्रणाली आरंभ की. इसके तहत लाभार्थियों को राशन और संबंधित जानकारी एसएमएस के माध्यम से मिलेगी.
ऑनलाइन प्रणाली के तहत सरकार ग्लोबल पोजिशनिंग प्रणाली की मदद से राशन के खाद्यान्न ढ़ोने वाले वाहनों पर भी नजर रखेगी.
सार्वजनिक वितरण आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन प्रणाली पर नियंत्रण रखने के लिए केन्द्रीय नियंत्रण कक्ष की स्थापना पहाड़गंज इलाके में की जाएगी.
इस प्रणाली का लोकार्पण खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री हारून युसूफ ने ही किया.
अधिकारियों ने बताया कि सरकार सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत लगभग 17 लाख लोगों को खाद्यान्न आपूर्ति करती है.