scorecardresearch
 

सीबीआई ने बालकृष्ण को कल दस्तावेज पेश करने को कहा

केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) योगगुरु बाबा रामदेव के निकटतम सहयोगी आचार्य बालकृष्ण को शनिवार को देहरादून के सीबीआई कार्यालय में उपस्थित होकर पासपोर्ट से संबधित मूल दस्तावेज पेश करने को कहा है.  

Advertisement
X
आचार्य बालाकृष्ण
आचार्य बालाकृष्ण

केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) योगगुरु बाबा रामदेव के निकटतम सहयोगी आचार्य बालकृष्ण को शनिवार को देहरादून के सीबीआई कार्यालय में उपस्थित होकर पासपोर्ट से संबधित मूल दस्तावेज पेश करने को कहा है.

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि हरिद्वार के कनखल थाने के माध्यम से सीबीआई ने पतंजलि योगपीठ में बालकृष्ण को शुक्रवार को नोटिस भिजवाया.

सूत्रों के अनुसार बालकृष्ण को अपनी शैक्षणिक योग्यता का मूल प्रमाणपत्र शनिवार को सीबीआई के कार्यालय में पेश करने को कहा गया है.

दूसरी ओर पतंजलि योगपीठ में बालकृष्ण के प्रतिनिधि ने बताया कि नोटिस मिल चुकी है और शनिवार को कोई प्रतिनिधि आवश्यक कागजों को लेकर जायेगा.

उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने बालकृष्ण की गिरफ्तारी पर रोक लगा रखी जिसकी मियाद आगामी 29 अगस्त को समाप्त हो रही है.

Advertisement
Advertisement