scorecardresearch
 

त्रिपुरा में तीन हजार मुर्गियों को मारा गया

त्रिपुरा की राजधानी अगरतला के सरकारी बत्तख पालन केंद्र में बर्ड फ्लू के प्रसार को रोकने के लिये कम से कम 3000 मुर्गियों और बत्तखों को मार दिया गया है.

Advertisement
X

त्रिपुरा  की राजधानी अगरतला के सरकारी बत्तख पालन केंद्र में बर्ड फ्लू के प्रसार को रोकने के लिये कम से कम 3000 मुर्गियों और बत्तखों को मार दिया गया है.

पशु संसाधन मंत्री अघोर देबरामा ने संवाददाताओं से कहा, ‘गत तीन फरवरी से अब तक 2000 मुर्गियों और बत्तखों की मौत हो चुकी है और उनमें से कुछ के खून के नमूने कोलकाता स्थित क्षेत्रीय पशु रोग इलाज केंद्र भेजे गये जहां पर परीक्षण में एच5एन1 की पुष्टि हुई है.’

Advertisement
Advertisement