वैज्ञानिकों का कहना है कि कृत्रिम त्वचा के निर्माण का रहस्य मकड़ी के जाल में इस्तेमाल होने वाले पदार्थ में छिपा हो सकता है.
आग का शिकार और अन्य मरीजों के लिए त्वचा का प्रत्यारोपण अत्यन्त आवश्यक है और वैज्ञानिक ऐसे पदार्थ की खोज कर रहे हैं जिसे मानव शरीर अपना ले तथा जिसका इस्तेमाल त्वचा के स्थान पर प्रत्यारोपण में किया जा सके.
लाइव साइंस की रिपोर्ट के मुताबिक खोजे गए पदार्थ में अब तक कोई इस काम के लिए उपयोगी साबित नहीं हुआ है. लेकिन जर्मनी में शोधकर्ताओं के एक दल ने पाया कि मकड़ी जाल बनाने के लिए जिस पदार्थ का इस्तेमाल करती है वह इसके लिए उपयुक्त साबित हो सकता है.
मेडिकल स्कूल हनोवर में उतक इंजीनियर हन्ना वेंड्ट ने कहा, ‘मकड़ी के जाल की असाधारण मजबूती और लचीलापन आसान रखरखाव तथा कई प्रकार के प्रत्यारोपण के लिए महत्वपूर्ण कारक हैं.’
साथ ही उन्होंने कहा कि रेशम के कीड़े से मिलने वाले रेशम की तरह त्वचा ने इसे नकारने की प्रतिक्रिया नहीं दी.
फिलहाल खोजकर्ताओं के कई समूह मकड़ी के जाल से कृत्रिम त्वचा बनाने की दिशा में प्रयोग कर रहे हैं.
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो देखने के लिए जाएं http://m.aajtak.in पर.