भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रभावी लोकपाल विधेयक की मांग को लेकर आंदोलन करने वाले समाजसेवी अन्ना हजारे शुक्रवार को मौन व्रत तोड़ सकते हैं. अन्ना के शुक्रवार को दिल्ली आने की सम्भावना है. इंडिया अगेंस्ट करप्शन (आईएसी) की एक सदस्य ने यह जानकारी दी.
आईएसी की सदस्य अस्वाथि मुरलीधरन ने कहा, ‘अन्ना सम्भवत: शुक्रवार को मौन व्रत तोड़ सकते हैं और दिल्ली आ सकते हैं. इस समय वह महाराष्ट्र में अपने गृहनगर रालेगण सिद्धि में हैं.’
उन्होंने बताया कि अन्ना के करीबी मनीष सिसौदिया अन्ना को वर्तमान हालात से अवगत कराने के लिए रालेगण सिद्धि रवाना हो चुके हैं.
ज्ञात हो कि अन्ना ने 16 अक्टूबर को मौन व्रत शुरू किया था. मौन व्रत के दौरान हालांकि उनके सहयोगी उनके लिखित विचारों को ब्लॉग के माध्यम से लोगों तक पहुंचाते रहे हैं.
अन्ना ने कुछ दिन पहले ही प्रधानमंत्री को एक पत्र लिखकर कहा था कि यदि उन्होंने अपना आश्वासन पूरा नहीं किया तो वह संसद के शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन फिर से अनशन शुरू करेंगे.