scorecardresearch
 

एआईईईई का पर्चा लीक, परेशान हुए परीक्षार्थी

सीबीएसई द्वारा संचालित अखिल भारतीय इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा (एआईईईई) का पर्चा लीक होने की खबरों के बाद यह रविवार सुबह साढ़े नौ बजे की बजाय दोपहर 12 बजे से सुचारू रूप से शुरू हो गई.

Advertisement
X

सीबीएसई द्वारा संचालित अखिल भारतीय इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा (एआईईईई) का पर्चा लीक होने की खबरों के बाद यह रविवार सुबह साढ़े नौ बजे की बजाय दोपहर 12 बजे से सुचारू रूप से शुरू हो गई.

दूसरी ओर सीबीएसई ने कहा है कि जो छात्र रविवार को सशस्त्र बल मेडिकल कालेज (एएफएमसी) की प्रवेश परीक्षा की वजह से एआईईईई में नहीं बैठ पाए, वे आठ मई को पूर्व निर्धारित केंद्रों और और प्रवेश पत्रों पर यह परीक्षा दे सकते हैं.

सीबीएसई के अध्यक्ष विनीत जोशी ने बताया कि एआईईईई का पर्चा लीक होने की वजह से रविवार को परीक्षा के समय में परिवर्तन करना पड़ा. यह सुबह साढ़े नौ बजे से शुरू होनी थी, लेकिन पर्चा लीक होने की खबरों के बाद इसे 12 बजे से शुरू किया गया.

जोशी ने बताया कि आज एआईईईई के साथ ही एएफएमसी की प्रवेश परीक्षा भी थी. जो छात्र एएफएमसी प्रवेश परीक्षा की वजह से एआईईईई में नहीं बैठ पाए हैं वे आठ मई को यह परीक्षा दे सकते हैं. इसके लिए उनके केंद्र और प्रवेश पत्र पहले वाले ही रहेंगे. उन्होंने कहा कि जो केंद्र आठ मई को अखिल भारतीय इंजीयरिंग प्रवेश परीक्षा कराने में असमर्थ हों, वे इस बारे में सीबीएसई और छात्रों को सूचित कर दें. सीबीएसई इसके लिए वैकल्पिक व्यवस्था करेगी.

Advertisement

इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा का पर्चा लीक होने और परीक्षा का समय बदले जाने की खबरों के चलते परीक्षार्थियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. कई केंद्रों पर सुबह परीक्षा शुरू भी हो चुकी थी, लेकिन पर्चा लीक होने की खबर पहुंचते ही इसे बीच में ही रोक दिया गया. जोशी ने कहा कि समूचे मामले की जांच की जा रही है.

Advertisement
Advertisement