सोशल मीडिया पर बेहद सक्रिय रहने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 17 सितंबर को अपना जन्मदिन मना रहे हैं. राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और चीफ जस्टिस के अलावा के साथ-साथ फिल्म जगत, बिजनेस, सियासत और तमाम क्षेत्रों से जुड़े लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 66वें बर्थडे की शुभकामनाएं दी हैं.
अपने जन्मदिन पर पीएम मोदी गुजरात में हैं और उन्होंने अपनी मां हीरा बा से आशीर्वाद लेकर अपने दिन की शुरूआत की.
फिल्म जगत के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने तो पीएम मोदी के बारे में एक कविता ही लिख डाली है. जिसमें उन्होंने बताया है कि कैसे वे पीएम से मुलाकात के दौरान उनकी गर्मजोशी से प्रभावित होते हैं. बिग-बी ने ये भी बताया है कि जब नरेंद्र मोदी पीएम बने तो उन्हें बिल्कुल भी आश्चर्य नहीं हुआ.
आमिर खान ने बधाई संदेश के साथ उम्मीद जताई है कि पीएम मोदी के लिए आने वाला वर्ष और बेहतर होगा. टाटा ग्रुप के चेयरमैन साइरस मिस्त्री ने अपनी एक याद साझा की है कि कैसे 2012 में पीएम मोदी से मुलाकात में उन्हें लीडरशिप पर सीखने को मिला था. विभिन्न क्षेत्रों की 50 जानी-मानी हस्तियों के बर्थडे संदेश को शनिवार को Modi Mobile App पर डाला गया. इस मोबाइल एप के जरिए कोई भी नागरिक पीएम मोदी को बर्थडे कार्ड दे सकेगा.
जिन खास हस्तियों की ओर से पीएम मोदी के लिए बर्थडे संदेश आया है उनमें अमिताभ बच्चन के अलावा माधुरी दीक्षित, लता मंगेशकर, मुकेश अंबानी, अनिल अंबानी, उदय कोटक, आनंद महिंद्रा, बाबा कल्याणी, वेणू श्रीनिवासन, चंदा कोचर, जगदीश भगवती और किरण मजूमदार शॉ जैसे लोग शामिल हैं. इसके अलावा शशि थरूर, विनोद राय, संजय बारू और श्रीश्री रविशंकर जैसी हस्तियों ने भी पीएम मोदी को बधाई संदेश दिया है.
खेल की दुनिया से पीवी सिंधू, पी. गोपीचंद, सायना नेहवाल और सानिया मिर्जा ने भी पीएम मोदी को बर्थडे पर बधाई संदेश भेजा है.
राष्ट्रपति एवं उपराष्ट्रपति ने दी बधाई
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, उप राष्ट्रपति हामिद असांरी और अन्य गणमान्य हस्तियों ने भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर उन्हें बधाई दी है. पीएम मोदी ने फोन पर राष्ट्रपति और उप राष्ट्रपति से बधाई स्वीकार की. मोदी इस समय गुजरात में हैं. भारत दौरे पर आए नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ने भी उन्हें फोन पर बधाई दी.
राष्ट्रपति मुखर्जी ने ट्वीट करके कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 67 वें जन्मदिन पर उन्हें मेरी बधाई और शुभकामनाएं.’ उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘आज का दिन हमारे देश और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जीवन में और अधिक उपलब्धियों वाले साल की शुरूआत करे.’ मुखर्जी ने कहा, ‘ईश्वर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अच्छा स्वास्थ्य, खुशहाली और आने वाले कई वर्षों तक राष्ट्र की सेवा करने का आशीर्वाद दें.’
राष्ट्रपति के ट्वीट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ‘मैं जन्मदिन की शुभकामनाएं देने के लिए माननीय राष्ट्रपति जी को धन्यवाद देता हूं.’ वेनुजुएला के दौरे पर गये उप राष्ट्रपति ने भी मोदी को बधाई दी.
उपराष्ट्रपति की बधाई पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ‘उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी की शुभकामनाओं के लिए मैं उनका आभार व्यक्त करता हूं.’
पीएम मोदी ने चीफ जस्टिस ठाकुर को भी बधाई देने के लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने ट्वीट किया, ‘चीफ जस्टिस ठाकुर से मुलाकात हुई. उनकी शुभकामनाओं के लिए मैं उन्हें धन्यवाद देता हूं.’