देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन.
09:04 PM: विदेश मंत्री एसएम कृष्णा ने बुधवार को कहा कि चीन के यीवू शहर में कब्जे में लेकर प्रताड़ित किए गए दो भारतीय व्यापारी जल्द ही शंघाई पहुंच जाएंगे.
07:50 PM: पाकिस्तान के राष्ट्रपति जरदारी को मेमो गेट में नोटिस. कोर्ट में 9 जनवरी को इस बाबत अपनी राय रखने को कहा गया.
आजतक LIVE TV देखें
06:35 PM: बाबू सिंह कुशवाहा ने कहा, ‘बीजेपी में शामिल होना सही फैसला. मैं जांच में निर्दोष निकल कर आउंगा.’
04:20 PM: यूपी चुनावः बीजेपी ने 77 उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की.
03:50 PM: भंवरी देवी मामले में बिशनराम विश्नोई गिरफ्तार.
03:39 PM: कुशवाहा पर बंटी बीजेपी. आडवाणी, अरुण जेटली और सुषमा स्वराज खिलाफ.
02:40 PM: एनआरएचएम घोटाले में पूर्व डीजी हेल्थ एसपी राम गिरफ्तार. सीबीआई ने की गिरफ्तारी.
01:10 PM: बीजेपी ने कहा है कि बीजेपी ने कई घोटाले उजागर किए हैं लेकिन केंद्र के इशारे पर घोटालों के सबूत गायब कर दिए गए.
11:46 AM: बाबू सिंह कुशवाहा पर बीजेपी में मचा घमासान. पार्टी अध्यक्ष नितिन गडकरी कर रहे हैं पार्टी नेताओं से बातचीत.
10:30 AM: राजस्थान की राजनीति में भूचाल मचाने वाले भंवरी देवी गुमशुदगी मामले को सीबीआई ने सुलझा लिया है. सीबीआई ने दावा किया है कि भंवरी देवी की हत्या कैलाश जाखड़ ने की है और उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. सीबीआई ने मंगलवार रात जाखड़ को गिरफ्तार कर लिया जिसके बाद ही सीबीआई ने केस सुलझाने का दावा किया है.
09:10 AM: सीबीआई ने राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के लिए धन आवंटन में कथित अनियिमितताओं से संबंधित नए मामले दर्ज करने के बाद उत्तर प्रदेश में 50 से अधिक स्थानों पर छापे मारे.
साल 2011 के टॉप एक्टर और एक्ट्रेस
08:23 AM: दिल्ली के मुंडका में सिलेंडर फटने से 5 लोगों की मौत हो गई जबकि 7 लोग घायल हो गए.
08:15 AM: सोनिया गांधी आज उत्तराखंड में फूंकेगी चुनावी बिगुल, रायबरेली और अमेठी में प्रियंका गांधी करेंगी प्रचार.
कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी पर विशेष कवरेज
08:10 AM: यूपी में चुनावी जोड़तोड़ पर सियासत तेज, बीएसपी से निकाले गए नेता बीजेपी में शामिल,कांग्रेस ने साधा निशाना.
08:00 AM: साठ लाख की घूस मांगने के मामले में फंसे दिल्ली के एक्साइज़ कमिश्नर, सीबीआई ने दर्ज किया केस.
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर पर विशेष कवरेज
07:37 AM: मुंबई में हुक्का पार्लर पर छापे में पकडे गए कई लडके और लडकियां, टोबेको एक्ट के तहत मामला दर्ज.
07:25 AM: गाजियाबाद में ट्रिपल मर्डर से सनसनी, लुटेरों ने सिलबट्टे से पीट पीट की हत्या, मरने वालों में बच्चे भी शामिल.
आजतक LIVE TV देखने के लिए क्लिक करें
07:15 AM: दिल्ली में दो कॉलेज छात्राओं ने दिखाई बहादुरी, बैग झपटने वाले दो बदमाशों को पुलिस की गिरफ्त में पहुंचाया.
07:10 AM: शिरडी में साईं मंदिर में रिकॉर्ड चढावा, दस दिनों में भक्तों ने खजाने में जमा किए साढे चौदह करोड रुपए.