scorecardresearch
 

5.25 करोड़ रूपये की डकैती मामले में 3 गिरफ्तार

दक्षिणी दिल्ली में सवा पांच करोड़ रूपए की डकैती के दो दिन बाद पुलिस ने रविवार को दावा किया कि उसने एक लुटेरे समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से 2.36 करोड़ रूपए बरामद कर मामले को सुलझा लिया है.

Advertisement
X

दक्षिणी दिल्ली में सवा पांच करोड़ रूपए की डकैती के दो दिन बाद पुलिस ने रविवार को दावा किया कि उसने एक लुटेरे समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से 2.36 करोड़ रूपए बरामद कर मामले को सुलझा लिया है.
2.36 करोड़ रूपए बरामद
पुलिस ने बताया कि उसने लूटी गयी धनराशि में से 2.36 करोड़ रूपए बरामद किए हैं. दक्षिणी दिल्ली के डिफेंस कॉलोनी इलाके में शुक्रवार को पांच डकैतों ने एटीएम के लिए रुपये लेकर जा रहे वाहन को लूट लिया था और गार्ड को गोली मारकर फरार हो गए थे. गार्ड की बाद में अस्पताल में मौत हो गई थी.

पुलिस को पीड़ितों, प्रत्यक्षदर्शियों और मुखबिरों ने संदिग्धों के बारे में जो सूचनाएं दीं उसके बाद उसने अपने रिकार्ड से उनके आपराधिक रिकार्ड खंगाले और यह सफलता हासिल की. संदिग्धों को मालवीय नगर और खिड़की इलाकों में देखा गया था.
साउथ वेस्ट दिल्ली के ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर विवेक गोगिया ने संवाददाता सम्मेलन में दीपक शर्मा की गिरफ्तारी की पुष्टि की है जो अन्य चार लोगों के साथ इस अपराध में शामिल था. हालांकि गोगिया ने एक अन्य आरोपी के रिश्तेदारों की गिरफ्तारी पर चुप्पी साध ली जिसने लूटी गयी धनराशि का एक बड़ा हिस्सा छिपाकर रखा था. पुलिस सूत्रों ने बताया कि फरार चल रहे एक अन्य आरोपी के दो रिश्तेदारों को गिरफ्तार कर उन्हें अदालत में पेश किया गया. हालांकि उन्होंने गिरफ्तार लोगों के नाम बताने से इनकार कर दिया और कहा कि इससे जांच प्रभावित हो सकती है. कैश वैन लेकर फरार इस गिरोह ने हौज रानी में कैश वैन को छोड़ दिया. बाद में खिड़की गांव में खाली नकदी बक्से मिले जहां पुलिस ने सादी वर्दी में अपने लोग तैनात कर दिए.
गोगिया ने बताया कि पुष्पविहार निवासी शर्मा को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है. उसके पास से 1.51 करोड़ रूपए के अलावा एक पिस्तौल, दो मैगजीन आदि बरामद किए गए. वह तीन अन्य मामलों में शामिल रहा है.

Advertisement
Advertisement