scorecardresearch
 

25 अगस्त 2012: पढ़ें दिनभर की अहम खबरें

देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्‍या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन.

Advertisement
X
गोपाल कांडा
गोपाल कांडा

देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्‍या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन.

09.00 PM: आजतक का खुलासा, आतंकियों के नाम बने ड्राइविंग लाइसेंस.
08.26 PM: बिहार के लखीसराय में जेडीयू विधायक को अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी है. विधायक का नाम रंजीत कुमार सोनी है.
06.30 PM: बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने पीएम और यूपीए पर निशाना साधते हुए कहा है कि यूपीए में आपसी तालमेल नहीं है और केंद्र में शासन और प्रशासन का केंद्र अलग-अलग है.
05.22 PM: एयर होस्‍टेस गीतिका शर्मा खुदकुशी मामले में दिल्‍ली के रोहिणी स्थित अदालत ने मुख्‍य आरोपी गोपाल कांडा को 3 दिन की पुलिस कस्‍टडी में भेज दिया है.
04.20 PM: संसद में इक्‍का दुक्‍का ईमानदार लोग: श्रीप्रकाश जयसवाल.
04.12 PM: गीतिका केस: गोपाल कांडा की कोर्ट में हुई पेशी, पुलिस ने और 7 दिनों के लिए कांडा की कस्‍टडी मांगी.
03.10 PM: खराब मौसम के कारण भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन का खेल समय से पहले ही समाप्‍त कर दिया गया. न्यूजीलैंड ने फालोआन खेलते हुए दूसरी पारी में एक विकेट पर 41 रन बना लिये थे.
02.41 PM: गीतिका शर्मा खुदकुशी केस: कांडा से अशोक विहार थाने में पूछताछ कर रही है दिल्‍ली पुलिस.
02.11 PM: यूपीए सरकार गुमराह कर रही है: जेटली
02.10 PM: कोयला घोटाले में सरकारी खजाने का नुकसान हुआ: जेटली
02.05 PM: हैदराबाद टेस्‍ट: बारिश की वजह से मैच रुका.
1.45 PM: कानपुर: स्‍थानीय अदालत ने बेहमई हत्‍याकांड में 4 लोगों के खिलाफ आरोप तय किए.
1.35 PM: घेराव पर टीम अन्ना में दरार, सिर्फ PM के घेराव को लेकर किरण बेदी पर कुमार विश्वास का सीधा वार.
1.00 PM: बीजेपी अध्‍यक्ष नितिन गडकरी ने साधा अन्ना के सहयोगियों पर निशाना, आजतक से खास बातचीत में बोले, उन्हें गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं.
12.35 PM: भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व उत्तर प्रदेश में विधायक कलराज मिश्र को शनिवार को बरेली जाते समय गिरफ्तार कर लिया गया.
11.59 AM: हैदराबाद टेस्‍ट: न्‍यूजीलैंड की पहली पारी 159 रनों पर सिमटी.
11.20 AM: इंडिया अगेंस्‍ट करप्‍शन को दिल्‍ली पुलिस ने पत्र लिखकर दी चेतावनी, पीएम के घर का घेराव ना हो, घेराव किया तो सख्‍त कार्रवाई होगी.
10.20 AM: मेरी छवि खराब करने की कोशिश, सच जल्‍द ही सामने आएगा: गोपाल कांडा
10.10 AM: घेराव को लेकर किरण बेदी और केजरीवाल के बीच मतभेद, बेदी ने कहा, पीएम और सोनिया गांधी के घर का घेराव, केजरीवाल ने कहा, 3 मुख्‍यमंत्रियों का घेराव.
09.35 AM: बीजेपी अध्‍यक्ष नितिन गडकरी ने कहा, केजरीवाल को गंभीरता से ना लें, पीएम के लिए नीतीश से सलाह लेंगे, संघ का सुझाव हम मानेंगे.
08.55 AM: गीतिका खुदकुशी मामले के आरोपी गोपाल कांडा की आज खत्म हो रही है रिमांड. अबतक नहीं मिले कोई सुबूत.
08.15 AM: दिल्ली-आगरा यमुना एक्सप्रेस वे पर पहला बड़ा हादसा, सड़क दुर्घटना में 1 की मौत. 3 गंभीर रुप से घायल.
07.25 AM: भारी बारिश से राजस्थान के कई इलाकों में बाढ़, बचाव और राहत के लिए कई जिलों में बुलाई गई सेना, अबतक 32 की मौत.

Advertisement
Advertisement