scorecardresearch
 

रविवार को 10 घंटे बंद रहेंगे दिल्ली मेट्रो के 6 स्टेशन

सामाजिक कार्यकर्ता अरविंद केजरीवाल की ओर से प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी के आवासों का घेराव करने के लिए किये गए आह्वान के मद्देनजर एहतियाती कदम के रूप में मध्य दिल्ली के छह व्यस्त मेट्रो स्टेशन रविवार को 10 घंटे के लिए बंद रहेंगे.

Advertisement
X

सामाजिक कार्यकर्ता अरविंद केजरीवाल की ओर से प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी के आवासों का घेराव करने के लिए किये गए आह्वान के मद्देनजर एहतियाती कदम के रूप में मध्य दिल्ली के छह व्यस्त मेट्रो स्टेशन रविवार को 10 घंटे के लिए बंद रहेंगे. प्रधानमंत्री और गडकरी के आवासों के पास पड़ने वाले केंद्रीय सचिवालय, उद्योग भवन, पटेल चौक, रेसकोर्स, जोर बाग और खान मार्केट मेट्रो स्टेशन रविवार को सुबह आठ बजे से सायं छह बजे तक बंद रहेंगे.

बहरहाल केंद्रीय सचिवालय स्टेशन पर लाइन नम्बर दो से छह के बीच अदला बदली करने की इजाजत दी जाएगी. दिल्ली मेट्रो ने पांच मेट्रो स्टेशनों को बंद करने का निर्णय दिल्ली पुलिस की ओर से निर्देश मिलने के बाद किया. इनमें से पांच स्टेशन गुड़गांव स्टेशन पर पड़ते हैं.

यह पहली बार नहीं है जब मेट्रो स्टेशनों को विरोध प्रदर्शन से पहले एहतियाती कदम के तौर पर बंद किया गया है. इससे पहले अगस्त 2011 में दिल्ली मेट्रो ने सिंह के आवास के पास पड़ने वाले कुछ मेट्रो स्टेशनों को बंद किया था जब अन्ना हजारे ने उनके आवास के बाहर प्रदर्शन करने का आह्वान किया था.

पूर्व टीम अन्ना के समर्थक सिंह और गडकरी के आवासों का घेराव करेंगे. केजरीवाल ने ट्विटर पर लिखा, ‘क्या मेट्रो स्टेशनों को भाजपा या कांग्रेस की रैलियों के दौरान भी बंद किया जाता है? क्या इसका यह मतलब है कि पार्टी या राजनीतिज्ञ खतरा नहीं हैं बल्कि लोग इस देश के लिए खतरा हैं?’

Advertisement

किरण बेदी ने कहा कि लोगों को जंतर मंतर रैली के लिए असुविधा खड़ी करने के लिए मेट्रो स्टेशनों को बंद करना ‘पूर्ण रूप से अलोकतांत्रिक है’.

Advertisement
Advertisement