scorecardresearch
 

16 सितंबर 2011: पढ़ें दिनभर की बड़ी खबरें

देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्‍या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन.

Advertisement
X

देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्‍या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन.
02.56 AM: भारत के खिलाफ अंतिम वनडे भी जीता इंग्लैंड. इसके साथ ही एकदिवसीय सीरीज 3-0 से इंग्लैंड ने जीत लिया. 
11.23 PM: झारखंड की राजधानी माही के गृह नगर रांची में झारखंड क्रिकेट संघ का मैदान सजाने का काम शुरू हो चुका है क्योंकि यहां दिसम्बर में भारत-वेस्टइंडीज का अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय मैच खेला जायेगा जो रांची में खेला जाने वाला पहला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच होगा.
10.25 PM: मुंबई: चित्रा सिनेमा के पास दु‍कान में लूट के बाद फायरिंग, लुटेरों ने दुकानदार को चाकू घोंपा, पुलिस ने एक लूटेरे को गिरफ्तार किया.
10.15 PM: मुंबई: मलाड में बुजुर्ग महिला की हत्‍या, मौके पर पहुंची पुलिस.
09.30 PM: फ्रांस में सड़कों पर नमाज पढ़ने पर रोक अमल में आ गयी और हजारों मुसलमानों को अस्थायी वैकल्पिक स्थलों पर नमाज के लिए पहुंचाया गया.
08.30 PM:  नक्सल समस्या से निपटने के लिए सामूहिक प्रयास की जरूरत: मनमोहन.
08.00 PM: आंध्र: 5 मंजिला इमारत गिरी, राहत और बचाव का काम जारी.
07.25 PM: बिहार के नालंदा में लाठीचार्ज केस मामले में 30 पुलिसवाले लाइन हाजिर.
07.23 PM: शहला मसूद केस में ईनाम की घोषणा, हत्यारों की जानकारी देने पर मिलेगा ईनाम.
05.28 PM: महंगाई पर कांग्रेस कोर ग्रुप की 6 बजे शुरू होगी बैठक, राहुल पहुंचे.
05.15 PM: नागपुर में वकीलों का प्रदर्शन, नेशनल लॉ स्‍कूल की मांग
05.00 PM: अमेरिका द्वारा इंडियन मुजाहिदीन को विदेशी आतंकवादी संगठन करार देने का भारत ने स्वागत किया, कहा-यह कदम आतंकवाद का मुकाबला करने में यह साझा प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करता है.
04.40 PM: पेट्रोल की बढ़ी कीमतों पर कांग्रेस नेता राशिद अल्‍वी ने कहा, हमारे हाथ में क्‍या है.
04.35 PM: कांग्रेस नेता राशिद अल्‍वी ने कहा, भ्रष्‍टाचार रोकने के लिए कांग्रेस ने सबसे ज्‍यादा कदम उठाए.
02.10 PM: बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा, महंगाई के लिए सरकार की नीतियां जिम्‍मेदार. उन्‍होंने का कि यूपीए ने देश पर आर्थिक आपातकाल थोपा है.
02.40 PM: पेट्रोलियम राज्‍य मंत्री आर पी एन सिंह ने कहा, गैस सिलेंडर के दाम नहीं बढ़ेंगे.
02.35 PM: भंवरी देवी की सुपारी लेने वाले शहाबुद्दीन की तलाश जारी.
01.28 PM: मुंबई एयरपोर्ट पर विस्‍फोटक भरे ट्रक से हमले की आशंका है. इस बारे में आईबी ने अलर्ट जारी किया है.
01.22 PM: हरियाणा: सीआरपीएफ कैंप में अभ्‍यास के दौरान गोला फटा, 2 जवान जख्‍मी.
01.18 PM: बेतहाशा बढ़ती महंगाई के खिलाफ बीजेपी करेगी आंदोलन.
12.50 PM: वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने कहा, महंगाई पर लगेगी रोक.
पूर्व क्रिकेटर अजहरुद्दीन के बेटे अयाजुद्दीन की मौत
12.21 PM: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्‍तान मोहम्‍मद अजहरुद्दीन के बेटे की मौत.
12.10 PM: ईजीओएम की बैठक टली, एलपीजी पर होना था फैसला.
12.05 PM: रिजर्व बैंक ने कर्ज दरों में की 0.25 प्रतिशत की बढ़ोतरी.
12.01 PM: बढ़ते तेल के दामों की वजह से रेल किराए में बढ़ोतरी हो सकती है.
11.56 AM: रेल राज्‍यमंत्री ने रेल किराया बढ़ाने के संकेत दिए.

11.22 AM: रेलवे की सुरक्षा को लेकर बनाई जाने वाली कमेटी के अध्‍यक्ष अनिल काकोदकर होंगे.
11.19 AM: रेलवे की सुरक्षा पर बनेगी उच्‍चस्‍तरीय कमेटी: दिनेश त्रिवेदी
11.14 AM: बिजली आपूर्ति में बाधा से कालका, शताब्‍दी, स्‍वर्ण जयंती एक्‍सप्रेस समेत कई गाडि़यों की आवाजाही पर असर.
11.12 AM: बिजली सप्‍लाई में बाधा से दिल्‍ली-अंबाला रेल रूट पर असर.
11.03 AM: कॉमनवेल्‍थ केस: सुप्रीम कोर्ट का पीआईएल पर सुनवाई से इनकार.
11.01 AM: भंवरी देवी केस में पुलिस ने शहाबुद्दीन की तस्‍वीर जारी की.
बारिश के जाम में फंसे तो वसूलो मुआवजा | LIVE TV
10.46 AM: कल्‍याणपुरी, मयूर विहार, अक्षरधाम, एनएच-24 समेत दिल्ली की करीब-करीब सारी मुख्‍य सड़कों पर यातायात बुरी तरह बाधित है.
भारी बारिश में फिर नहा गई राजधानी दिल्ली 
10.38 AM: दफ्तर जाने के लिए घर से निकले लोग घंटों से सड़क पर फंसे हैं. मोरी गेट, नजफगढ़, नांगलोई, कापसहेड़ा लिंक रोड में पानी भर गया है और ट्रैफिक की रफ्तार धीमी हो गई है.
10.32 AM: भारी बारिश के बाद एमसीडी हेडक्‍वार्टर के पास पानी भरा.
तस्‍वीरों में देखें 15 सितंबर 2011 की खबरें | पढ़ें
10.04 AM: देश में आतंरिक सुरक्षा के मोर्चे पर गंभीर चुनौतियां: मनमोहन सिंह
09.03 AM: भारी बारिश से दिल्‍ली के कई इलाकों में ट्रैफिक जाम.
08.30 AM: रिज़र्व बैंक आज अपनी मिड टर्म क्रेडिट पॉलिसी का ऐलान करने जा रहा है. जानकारों के अनुसार आरबीआई अपनी ब्याज़ दरों में 25 बेसिस पॉइंट का इज़ाफ़ा कर सकता है.
आजतक LIVE TV देखने के लिए क्लिक करें

08.00 AM: एलपीजी सिलेंडर आज से 271 रुपये महंगा होने की आशंका है. ऐसा इसलिए हो सकता है क्योंकि रसोई गैस से सब्सिडी हटाने पर फैसला लेने के लिए बने ईजीओएम की बैठक है. इस मीटिंग में फैसला हो सकता है कि यदि कोई परिवार साल भर में 4 से 6 सिलेंडर के बाद कोई सिलेंडर लेता है तो उसे उस पर सब्सिडी नहीं दी जाएगी.

Advertisement
Advertisement