scorecardresearch
 

25 सितंबर 2012: किन खबरों पर रहेगी नजर

25 सितंबर 2012 का दिन खबरों के लिहाज से अहम है. मनमोहन कैबिनेट में फेरबदल को लेकर कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक से लेकर भाजपा की कोर ग्रुप की बैठक. आज सुर्खियों में रहेंगी ये खबरें.

Advertisement
X
सोनिया गांधी और मनमोहन सिंह
सोनिया गांधी और मनमोहन सिंह

25 सितंबर 2012 का दिन खबरों के लिहाज से अहम है. मनमोहन कैबिनेट में फेरबदल को लेकर कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक से लेकर भाजपा की कोर ग्रुप की बैठक. आज सुर्खियों में रहेंगी ये खबरें.

मनमोहन कैबिनेट में फेरबदल संभव
मनमोहन कैबिनेट में फेरबदल पर आज अहम फैसले की उम्मीद है. इस मुद्दे पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ पार्टी के सीनियर नेताओं की गंभीर चर्चा हुई. 6-7 नए राज्य मंत्री बनाने के अलावा, कुछ मंत्रियों का हो सकता है प्रमोशन.

कांग्रेस कार्यसमिति की अहम बैठक
आज सोनिया गांधी की अध्यक्षता में कांग्रेस वर्किंग कमिटी की अहम बैठक होगी. सोनिया गांधी के घर पर होगी बैठक. तृणमल कांग्रेस के समर्थन वापसी और आगे की रणनीति पर होगी चर्चा.

आज से मजदूर संगठन का समागम
आज से बीजेपी के भारतीय जनता मजदूर संघ का दिल्ली के रामलीला मैदान में समागम है. देश भर से एक लाख लोगों के पहुंचने की उम्मीद है. बीजेपी अध्यक्ष नितिन गडकरी समेत पार्टी के कई बड़े नेता इस रैली में शिरकत करेंगे.

राहुल गांधी का झारखंड दौरा
आज से राहुल गांधी का झारखंड का दो दिन दौरा शुरू हो रहा है. राहुल गांधी पार्टी संगठन की दशा और दिशा का लेंगे जायजा.इस दौरान वे पंचायत प्रतिनिधियों से भी बातचीत करेंगे.

Advertisement

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप
आईसीसी वर्ल्ड टी-20 में आज पाकिस्तान का मुकाबला बांग्लादेश के साथ होगा.

बीजेपी कोर ग्रुप की अहम बैठक
कोयला घोटाले, रिटेल सेक्टर में FDI और डीजल की बढी हुई कीमतों पर सरकार को घेरने की रणनीति पर आज बीजेपी कोर ग्रुप की अहम बैठक है.

रिहा होगी नुपूर तलवार
आरुषि-हत्याकांड मामले में गाजियाबाद के डासना जेल में बंद नुपूर तलवार आज रिहा होगी. गौरतलब है कि उन्हें सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल चुकी हैं.

Advertisement
Advertisement