scorecardresearch
 

एंटी-एजिंग उत्पाद अपनाने से पहले बरतें सावधानी

एंटी-एजिंग उत्पादों के आपके चेहरे से बुढ़ापे की लकीरें मिटा फिर से जवां निखार लाने के वादे आपको लुभा सकते हैं लेकिन इन्हें अपनाने से पहले कुछ सावधानियां बरतना जरूरी है.

Advertisement
X

एंटी-एजिंग उत्पादों के आपके चेहरे से बुढ़ापे की लकीरें मिटा फिर से जवां निखार लाने के वादे आपको लुभा सकते हैं लेकिन इन्हें अपनाने से पहले कुछ सावधानियां बरतना जरूरी है. त्वचा विशेषज्ञों की मानें तो इस तरह के उत्पाद वास्तव में आपकी त्वचा को नुकसान पहुंचा सकते हैं.

इस तरह की क्रीम्स, जैल व अन्य उत्पादों के अच्छे परिणाम चिकित्सकीय रूप से प्रमाणित होते हैं लेकिन चिकित्सकों का कहना है कि इसके बाद ही इन पर चिकित्सकीय दृष्टि रखने की जरूरत है क्योंकि इनके कुछ दुष्प्रभाव भी हो सकते हैं.

दिल्ली में रहने वाली सौंदर्य सलाहकार श्वेता मेहरा कहती हैं, 'एंटी-एजिंग उत्पादों के प्रति लालच इसलिए होता है कि क्योंकि जवां निखार के लिए इन्हें अपनाना कॉस्मेटिक सर्जरी, बोटोक्स ट्रीटमेंट या अन्य प्रक्रियाओं को अपनाने की अपेक्षा कम जटिल है. यह ज्यादा खर्चीला भी नहीं होता.'

उन्होंने कहा, 'लोग यह भूल जाते हैं कि हर किसी की त्वचा अलग होती है इसलिए इन उत्पादों के परिणाम सभी के लिए एक जैसे नहीं होते. कुछ क्रीम्स के जहां स्पष्ट परिणाम दिखते हैं तो वहीं कुछ उत्पाद यदि आपकी त्वचा के अनुकूल नहीं हैं तो लंबे समय तक उनका इस्तेमाल करने से विपरीत प्रभाव हो सकते हैं.'

Advertisement

मैक्स अस्पताल के त्वचा विज्ञान विभाग के परामर्शदाता रंजन उपाध्याय कहते हैं, जैसे-जैसे हमारी उम्र बढ़ती है, हमारी त्वचा कोशिकाएं ज्यादा काम नहीं कर पातीं. एंटी-एजिंग उत्पादों के इस्तेमाल से ये कोशिकाएं बेहतर ढंग से काम करती हैं.'

उन्होंने कहा, 'कुछ उत्पाद त्वचा को दमकाने व उसमें निखार लाने के लिए चिकित्सकीय रूप से प्रमाणित हैं. उदाहरण के लिए यदि किसी उत्पाद में लेक्टिक एसिड मौजूद है तो इसका आपकी त्वचा पर अच्छा प्रभाव हो सकता है. लेकिन उत्पाद में इसकी मात्रा दो प्रतिशत से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. पेप्टाइड्स व अल्फा हाइड्रॉक्सी एसिड भी त्वचा के लिए अच्छे होते हैं.'

अपोलो अस्पताल के वरिष्ठ त्वचा विशेषज्ञ आर.के. जोशी कहते हैं कि एंजी-एजिंग उत्पाद इस्तेमाल करने में सावधानी बरतनी चाहिए. उन्होंने कहा कि आपकी त्वचा रूखी, तेलीय, सामान्य या मिलीजुली हो सकती है और हर प्रकार की त्वचा के लिए अलग-अलग उत्पाद होते हैं.

कॉस्मेटिक चिकित्सक रश्मि शेट्टी कहती हैं कि विशेषज्ञ की सलाह से सही क्रीम का चयन किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि गलत उत्पाद के इस्तेमाल या सही उत्पाद के गलत मात्रा में इस्तेमाल से आपकी त्वचा खराब हो सकती है.

Advertisement
Advertisement