scorecardresearch
 

BJP मंत्री के बेटों ने युवक को पीटा, कार्रवाई नहीं होने पर पिता ने किया सुसाइड का प्रयास

कोर्ट पहुंचकर उसने जेब आग लगाने के लिए कुछ निकाला लेकिन वह आग लगाते इससे पहले ही पुलिस कर्मियों ने उसे कंबल से ढक दिया ताकि वह शरीर पर पहने कपड़ो में आग नहीं लगा सके. पुलिस ने इसके बाद उसको हिरासत में लेकर पुलिस थाने भेज दिया.

Advertisement
X
पीड़ित तेजसिंह के पिता सतीश यादव
पीड़ित तेजसिंह के पिता सतीश यादव

राजस्थान के अलवर के थानागाजी से भाजपा विधायक और राज्य सरकार में मंत्री हेमसिंह भड़ाना के बेटों पर एक लड़के के साथ मारपीट का आरोप है. पुलिस द्वारा मंत्री के बेटों को गिरफ्तार नहीं किए जाने से आहत पीड़ित लड़के के पिता ने आज कोर्ट परिसर में सुसाइड करने का प्रयास किया लेकिन पुलिस की तत्परता से वह नाकाम रहे.

कोर्ट पहुंचकर उसने जेब आग लगाने के लिए कुछ निकाला लेकिन वह आग लगाते इससे पहले ही पुलिस कर्मियों ने उसे कंबल से ढक दिया ताकि वह शरीर पर पहने कपड़ो में आग नहीं लगा सके. पुलिस ने इसके बाद उसे हिरासत में लेकर पुलिस थाने भेज दिया.

पीड़ित तेजसिंह के पिता सतीश यादव ने बताया कि, 'पुलिस मंत्री के दबाव में उसको बेटों को गिरफ्तार नहीं कर रही है. मुझे सुसाइड से रोकने के लिए शहर में सभी जगहों पर नाकाबंदी की गई और चारों ओर पुलिस लगाई हुई है. इसके बावजूद मैं कोर्ट परिसर में सुसाइड करूंगा इसके अलावा मेरे पास कोई विकल्प नहीं है.'

Advertisement

गौरतलब है कि 20 दिसम्बर को तेजसिंह यादव ने शिवाजी पार्क थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि मंत्री हेमसिंह यादव के बेटे सुरेंद्र भड़ाना और हितेश भड़ाना सहित 10-12 लड़कों ने उसे हथियार की नोक पर उठा लिया और मंत्री के घर लेकर आए जहां बंधक बना कर उसकी पिटाई की गई. पिटाई के बाद से तेजसिंह का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया लेकिन अभी तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं की. जिसके बाद पीड़ित के पिता ने तीन दिन पूर्व धमकी दी थी कि रविवार तक दोषी मंत्री के पुत्रों को गिरफ्तार नही किया गया तो वह कोर्ट परिसर में सुसाइड करेगा. इसके बाद से पुलिस अलर्ट हो गई थी. पुलिस ने सुसाइड करने से रोक लिया लेकिन अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया है. जिससे पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे है.

इस मामले में शिवाजी पार्क थानाधिकारी विनोद सामरिया ने बताया कि पीड़ित के पिता को सुसाइड करने के पूर्व पुलिस ने पकड़ लिया और उन्हें समझाने की कोशिश की गई लेकिन वे नहीं माने इसलिए सतीश यादव को शांतिभंग की धारा में गिरफ्तार  किया गया और उन्हें अब कोर्ट में पेश किया जाएगा. आरोपियों की गिरफ्तारी के सवाल पर उन्होंने कहा कि मुस्तगीस अभी अस्पताल में भर्ती है. उसकी तबियत सही होने पर बयान दर्ज किए जाएंगे उसके बाद आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा. पुलिस किसी के दबाव में काम नहीं कर रही है.

Advertisement
Advertisement