पंजाब में अभी 10 फीसदी धान की कटाई बाकी है. कई खेतों में पराली साफ होने के लिए पड़ी है. ऐसे में प्रबल संभावना है कि उस पराली को किसान आग की भेंट चढ़ा सकते हैं. पटियाला में किसानो ने बताया हमारी माँग ना पूरी होने पर पराली जलती रहेगी. देखे पूरी वीडियो