पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला का आज भोग और अंतिम अरदास है. पंजाब के मानसा अनाज मंडी में अंतिम अरदास की तैयारी गई है. बताया जा रहा है कि करीब एक लाख लोग मूसेवाला के अंतिम अरदास में शामिल हो सकते हैं. मूसेवाला के परिवार की तरफ से नौजवानों से ख़ास अपील की गई है कि वो पगड़ी बांध कर भोग में शामिल हो. मानसा में मूसेवाला की समाधि बनाई जा रही है. इसे देखने मूसेवाला के फैन्स लगातार वहां पहुंच रहे हैं. देखें
Punjabi singer Sidhu MooseWala's who was shot dead on May 29 'Antim Ardas' is being held at his residence in Moosa village of Mansa district. Watch video to know more.