मूसेवाला हत्याकांड के सभी शूटर बेनकाब हो गए हैं. पंजाब पुलिस ने इन हत्यारों की पहचान कर ली है. बताया जा रहा है कि इन हत्यारों में से 3 पंजाब, 2 हरियाणा, 2 महाराष्ट्र के हैं. इन सभी शूटर्स का कनेक्शन लॉरेंस बिश्नोई से बताया जा रहा है. बता दें कि मूसेवाला के शरीर पर करीब दो दर्जन गोलियां चलाई गईं थीं. रिपोर्ट के मुताबिक ऐसे में अत्यधिक खून बहने से मौत बताई जा रही है. वहीं इस हत्याकांड में मूसेवाला के आंतरिक अंगों में भी चोट मिली है. इसके अलावा सिर की हड्डी से भी गोली मिली है. ये गोलियां इन्हीं हत्यारों द्वारा दागी गईं थीं.