देशभर के अस्पतालों कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच ऑक्सीजन के संकट का सामना कर रहे हैं. इस बीच अमृतसर के एक निजी अस्पताल से बुरी खबर सामने आ रही है. दरअसल अमृतसर के नीलकंठ अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी की वजह से 5 मरीजों की मौत हो गई है. वहीं कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्रियों के बैठक में ऑक्सीजन आपूर्ति का भरोसा दिलाया था. देखें वीडियो.
Hospitals across the country are facing an oxygen crisis amid rising cases of coronavirus. Meanwhile, the bad news is coming out from a private hospital in Amritsar. 5 patients have died due to lack of oxygen at the Nilkanth Hospital in Amritsar. Watch video.