scorecardresearch
 

पंजाब: ब्यास नदी में बाढ़ का खतरा, अमृतसर समेत 8 जिलों में अलर्ट

पंजाब में सतलुज नदी के बाद अब ब्यास नदी में भी बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. पोंग डैम का जलस्तर खतरे के निशान के नजदीक है. इस कारण अगले दो दिनों में सामान्य से अधिक पानी ब्यास नदी में छोड़ा जा सकता है. देर रात पंजाब सरकार ने जालंधर, फरीदकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, कपूरथला, फिरोजपुर, होशियारपुर समेत कुल 8 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है.

Advertisement
X
22 अगस्त को जालंधर में आए बाढ़ का दृश्य (फोटो-एएनआई)
22 अगस्त को जालंधर में आए बाढ़ का दृश्य (फोटो-एएनआई)

  • पंजाब में ब्यास नदी से बाढ़ का खतरा
  • पोंग नदी में बढ़ रहा है जलस्तर
  • 8 जिलों के लिए बाढ़ का अलर्ट

पंजाब में सतलुज नदी के बाद अब ब्यास नदी में भी बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. पोंग डैम का जलस्तर खतरे के निशान के नजदीक है. इस कारण अगले दो दिनों में सामान्य से अधिक पानी ब्यास नदी में छोड़ा जा सकता है. देर रात पंजाब सरकार ने जालंधर, फरीदकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, कपूरथला, फिरोजपुर, होशियारपुर समेत कुल 8 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है.

भाखड़ा-ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड और पंजाब सरकार ने सभी जिलों के कलेक्टर को पानी छोड़ने की स्थिति में हर परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा है. बता दें कि लगभग एक सप्ताह पहले भी पंजाब में बाढ़ आया था. इसकी वजह से जालंधर जैसे शहर डूब गए थे.

Advertisement

बीबीएमबी की ओर से अगस्त में मॉनसून की बारिश के दौरान भाखड़ा डैम से पानी छोड़ा गया था. इस वजह से कई गांवों में बाढ़ आ गई थी. राज्य सरकार अबतक इस बाढ़ से निपट ही रही थी. इस बाढ़ की वजह से मकानों, मवेशियों और संपत्ति को तगड़ा नुकसान हुआ है.

माना जा रहा है कि पोंग डैम से 26 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जाएगा. इसमें 12000 क्यूसेक पानी टरबाइन के जरिए छोड़ा जा रहा है जबकि 14000 क्यूसेक पानी स्लिप वे के माध्यम से छोड़ा जा रहा है.

Advertisement
Advertisement