scorecardresearch
 

'अनुशासनहीन' नवजोत सिद्धू के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लेगी कांग्रेस, आलाकमान ने दी मौखिक सलाह

व्यक्तिगत रैलियां आयोजित करने लिए नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ पार्टी नेताओं के एक धड़े की अनुशासनिक कार्रवाई की मांग की थी. अब खबर आ रही है कि पार्टी आलाकमान सिद्धू के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लेगा. इस संबंध में प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव की सिद्धू के साथ बैठक भी हो चुकी है.

Advertisement
X
कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू
कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू

 पंजाब कांग्रेस की आपसी कलह किसी से छिपी नहीं है. पार्टी को सूचित किए बना अलग रैली आयोजित करने की वजह से  कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू पार्टी नेताओं के ही निशाने पर आ गए हैं. पार्टी का एक वर्ग ने उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग की थी. लेकिन अब जो खबर आ रही है उसके मुताबिक, पार्टी आलाकमान सिद्धू जैसे नेता को खोने के मूड में नहीं हैं. लोकसभा चुनाव जीतने की चुनौती को देखते हुए पार्टी नेतृत्व नवजोत सिद्धू के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करेगा.

सूत्रों के मुताबिक, राज्य के पार्टी मामलों के प्रभारी देवेन्द्र यादव की ओर से सिद्धू को मौखिक सलाह पहले ही दी जा चुकी है. सूत्रों का कहना है कि सिद्धू का राजनीतिक कद काफी बड़ा है और पार्टी आलाकमान ऐसा कोई कदम नहीं उठाएगा जिसे उन्हें नुकसान पहुंचे क्योंकि पूर्व में कैप्टन अमरिंदर सिंह और सुनील जाखड़ जैसे बड़े नेता पार्टी छोड़ चुके हैं.

सिद्धू पर लगे आरोप

ऐसे समय में जब लोकसभा चुनाव सिर पर हैं तो उन्हें पार्टी से निकालने जैसा फैसला लेना संभव नहीं है. दरअसल पार्टी आलाकमान ने नेताओं से रूठे नेताओं, पार्टी छोड़कर जाने वाले नेताओं को मुख्यधारा में वापस लाने को कहा है. कांग्रेस में नवजोत सिद्धू के विरोधियों ने उन पर समानांतर रैलियां करने का आरोप लगाते हुए उन्हें हटाने की मांग की है. वह पहले ही तीन रैलियों को संबोधित कर चुके हैं और एक जल्द ही मोगा में एक और रैली करने वाले हैं.

Advertisement

नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब मामलों के प्रभारी देवेन्द्र यादव से कहा कि यदि यह अनुशासनहीनता है तो केवल उन पर ही क्यों उंगुली उठाई जा रही है और दूसरों को क्यों बख्शा जा रहा है? सिद्धू ने कहा, 'बात करते हैं बरगद के पेड़ों की, गमलों में उगने वाले लोगों की. कौड़ी-कौड़ी बिके हुए लोग, समझौता करके घुटनो पे टिके हुए लोग. बरगद की बात करते हैं, गमले में उगे हुए लोग." सिद्धू अपने विरोधियों के खिलाफ लगातार आक्रामक रुख अपनाए हुए हैं.

प्रदेश अध्यक्ष पर साधा सिद्धू ने निशाना

एक अलग और समानांतर लाइन पर चलने के आरोपों का सामना कर रहे सिद्धू का कहना है कि उनका लक्ष्य कैडर और संगठन को मजबूत करना है. नवजोत सिद्धू ने परोक्ष हमला करते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रमुख पर राज्य सरकार के साथ सांठगांठ करने का आरोप लगाया है. सिद्धू ने अपनी हालिया तीन रैलियों के दौरान परोक्ष रूप से वर्तमान पीसीसी प्रमुख अमरिंदर सिंह राजा वारिंग पर निशाना साधा. माना जा रहा है कि वारिंग ने पंजाब पार्टी मामलों के प्रभारी के समक्ष यह मुद्दा उठाया है.

अमरिंदर सिंह राजा वारिंग ने नवजोत सिंह सिद्धू को उन लोगों के नाम बताने की चुनौती दी थी जिनकी सरकार में 25 फीसदी हिस्सेदारी है और उन्हें सलाह दी थी कि वह कोई भी कार्यक्रम या रैली करने से पहले उनकी इजाजत लें. विभिन्न मुद्दों पर राज्य के नेताओं से फीडबैक लेने के बाद नई दिल्ली लौटे पंजाब पार्टी मामलों के प्रभारी देवेंद्र यादव ने इस पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया कि नवजोत सिंह सिद्धू पर कोई अनुशानात्मक कार्रवाई की जा सकती है.

Advertisement

देवेंद्र यादव ने की तीन गुटों के नेताओं से बातचीत

पार्टी सूत्रों का कहना है कि देवेन्द्र यादव ने दोनों गुटों के नेताओं से विस्तार से चर्चा की. पूर्व विधायक नाजर सिंह मानशाहिया, जगदेव सिंह कमालू और सुरजीत धीमान सहित पार्टी के तीन निलंबित नेताओं के साथ नवजोत सिद्धू ने भी उनसे मुलाकात की. देवेन्द्र यादव ने अभी कहा है कि उन्होंने सारी जानकारी और राजनीतिक स्थिति जुटा ली है, जिससे पार्टी आलाकमान को अवगत कराया जाएगा.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement