scorecardresearch
 

रिहा होंगे पंजाब पुलिस के 5 कर्मी, अमरिंदर ने अमित शाह को दिया धन्यवाद

पंजाब सरकार ने केंद्र से पांचों कर्मियों को रिहा करने और विशेष छूट देने का अनुरोध किया था. इस कदम के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को धन्यवाद दिया है.

Advertisement
X
पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह (फाइल फोटो)
पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह (फाइल फोटो)

  • 20 पुलिस कर्मियों में से पांच को विशेष छूट और रिहाई दी गई है
  • रिहाई के लिए कैप्टन अमरिंदर ने गृह मंत्रालय से आग्रह किया था

केंद्र सरकार ने पंजाब पुलिस के 5 कर्मियों को जेल से रिहा करने के राज्य सरकार के अनुरोध को स्वीकार कर लिया है. पंजाब में उग्रवाद के दौरान किए गए अपराधों के लिए पुलिस के 5 कर्मी राज्य की अलग-अलग जेल में सजा काट रहे हैं. राज्य सरकार ने केंद्र से पांचों कर्मियों को रिहा करने और विशेष छूट देने का अनुरोध किया था.

इस कदम के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को धन्यवाद दिया है. उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि केंद्र उन पुलिस जवानों को भी मुक्त करेगा जिनकी रिहाई उन्होंने मानवीय आधार पर मांगी थी.

लगभग 20 कर्मियों में से पांच को विशेष छूट और रिहाई देते हुए केंद्रीय गृह मंत्री ने इसे मानवीय और दयालु विचार से प्रेरित निर्णय करार दिया है. यह निर्णय देश की विभिन्न जेलों में नौ सिख कैदियों के लिए विशेष छूट देने की केंद्र सरकार की घोषणा के बाद आया है. कैप्टन अमरिंदर ने सितंबर में अमित शाह को पत्र लिख कर लगभग 20 पुलिसकर्मियों की रिहाई की मांग की थी, जिसमें बताया गया था कि इन लोगों ने पंजाब और देश के हित में आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी.

Advertisement

इन पुलिसकर्मियों में से कुछ गंभीर/लाइलाज बीमारियों से पीड़ित थे और केंद्र की दया के पात्र थे. उन्होंने कहा कि इन लोगों ने देश के लिए अपने जीवन को जोखिम में डालते हुए व्यक्तिगत निहित स्वार्थ को दरकिनार कर आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ी.

Advertisement
Advertisement