जाने माने अकाली नेता तथा शिरोमणि अकाली दल और शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के पूर्व अध्यक्ष जगदेव सिंह तलवंडी का शुक्रवार को लुधियाना में निधन हो गया. वे 86 वर्ष के थे. उनके परिजननों ने यह जानकारी दी. उनके परिवार में उनकी पत्नी, दो बेटे और दो बेटियां हैं.
डॉक्टरों ने बताया कि अकाली नेता ने एक निजी स्वास्थ्य केन्द्र में शुक्रवार सुबह 11.10 बजे अंतिम सांस ली.
तलवंडी वर्ष 1967 में पंजाब में पहली गैर कांग्रेसी सरकार में राज्य मंत्री भी थे. वर्ष 1977 में वे लोकसभा के लिए निर्वाचित हुए.
उनका अंतिम संस्कार शनिवार को जिले में रायकोट के निकट उनके पैतृक गांव तलवंडी में किया जाएगा.
पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल और उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने तलवंडी के निधन पर शोक व्यक्त किया है.