scorecardresearch
 

अमृतसर: एसएस कोहली आम आदमी पार्टी में शामिल

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के भाई एसएस कोहली और अमृतसर के पूर्व डिप्टी मेयर ओम प्रकाश गब्बर आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए. दोनों ने आप विधायक कुलवंत सिंह पंडोरी, जयकिशन सिंह रोड़ी और मंजीत सिंह बिलासपुर की उपस्थिति में आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. 

Advertisement
X
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के भाई आप में हुए शामिल
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के भाई आप में हुए शामिल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • माझा में ली आम आदमी पार्टी की सदस्यता
  • पूर्व डिप्टी मेयर ने भी थामा आप का दामन 

पंजाब के अमृतसर माझा में आम आदमी पार्टी को पूर्व डिप्टी मेयर ओम प्रकाश गब्बर और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के रिश्ते में भाई एसएस कोहली का साथ मिला है. गुरुवार को अमृतसर के पूर्व डिप्टी मेयर और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के भाई ने आप विधायक कुलवंत सिंह पंडोरी, जयकिशन सिंह रोड़ी और मंजीत सिंह बिलासपुर की उपस्थिति में आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. 

ओम प्रकाश गब्बर पहली बार अकाली दल के टिकट पर अमृतसर से पार्षद बने थे. बाद में 2017 में वे कांग्रेस में चले गए. इस बार का नगर निकाय चुनाव भी उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर लड़ा. ओम प्रकाश गब्बर भगवान वाल्मीकि धूना साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट के अध्यक्ष रहे हैं, जो अमृतसर में राम तीर्थ मंदिर का प्रबंधन करता है. वहीं एसएस कोहली पूर्व में सेना में कमांडर रह चुके हैं. आम आदमी पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर उन्होंने पार्टी में शामिल होने का फैसला किया है. 

ये नेता भी हुए शामिल 
पूर्व डिप्टी मेयर गब्बर के साथ कांग्रेस के लेबर विंग के जिला प्रधान साहिब सिंह और पूर्व बैंक पदाधिकारी जे एस बिंद्रा भी आप में शामिल हो गए. इसके अलावा गब्बर के साथ तरसेम सिंह रानीके, मंजीत सिंह वडाली, बूटा सिंह संगतपुरा, निशान सिंह ग्रिंडिंग, मजार सिंह, मणि, ब्लू सिटी के राजकुमार और कन्हैया एवं धर्मपाल आदि नेताओं ने भी आप का दामन थामा है. 

Advertisement

पार्टी में हुआ स्वागत 
आप नेताओं ने पार्टी में शामिल होने वाले नेताओं का स्वागत करते हुए कहा कि पंजाब के लोग आप को उम्मीद की किरण के रूप में देख रहे हैं. आज लोग आम आदमी पार्टी को ऐसी विश्वसनीय पार्टी के रूप में देख रहे हैं, जो राज्य में बदलाव ला सकती है और लोगों की समस्याओं को दूर सकती है. आज पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर बड़े-बड़े नामी और लोकप्रिय चेहरे पार्टी में शामिल हो रहे हैं और पार्टी को मजबूत बना रहे हैं. उन्होंने कहा कि माझा क्षेत्र में आम आदमी पार्टी को लोगों का काफी समर्थन मिल रहा है. 2022 विधानसभा चुनाव में पार्टी पूरी मजबूती के साथ चुनाव में उतरेगी और अकाली और कांग्रेस का सफाया कर देगी.

 

Advertisement
Advertisement